आईपीएल 2025 के मैच नंबर 20 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर एतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 10 साल बाद मुंबई का किला भेद दिया, इससे पहले साल 2015 में आरसीबी ने वानखेडे़ स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की थी. मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और रजत पाटीदार के शानदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए.
इसके जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 56 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 42 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की. आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने चार विकेट चटकाए, जबकि यश दयाल और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
TAKE A BOW, CAPTAIN HARDIK PANDYA.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 7, 2025
– 42 (15) Vs RCB at the Wankhede. 🙇♂️ pic.twitter.com/VJV5thpXfq
हार के बाद इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या
हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी इमोशनल नजर आए. उनकी निराशा उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. इस हार के बाद आरसीबी के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या अपने भाई हार्दिक के पास पहुंचे और उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी.
हार्दिक पांड्या ने क्या कहा?
हार्दिक ने कहा, “विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी, लेकिन हम एक बार फिर दो बड़े हिट्स से चूक गए. अब और क्या कहूं, गेंदबाजों के लिए भी परिस्थितियां कठिन थीं. अगर 12 रन कम होते, तो शायद नतीजा अलग होता.”
उन्होंने आगे कहा, “पिछले मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे, इसलिए हमने नमन को ऊपर भेजा था. अब रोहित के लौटने पर हमें उन्हें नीचे बल्लेबाजी करानी पड़ी. तिलक वर्मा के बारे में पिछले मैच के बाद बहुत चर्चा हुई, लेकिन यह एक टैक्टिकल निर्णय था. आज उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की.”
अगले मैच को लेकर क्या बोले पांड्या
हार्दिक पांड्या ने कहा, “इस तरह के मैचों में पावरप्ले बेहद महत्वपूर्ण होता है. कुछ ओवरों में रन नहीं बने, जिससे हम पीछा करने में पिछड़ गए. डेथ ओवर्स में भी काफी कुछ निर्भर करता है. बुमराह के होने से टीम को खास फायदा मिलता है, वह आए और अपना काम बेहतरीन तरीके से किया. उनके प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं.”
उन्होंने अंत में कहा, “जिंदगी में हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए. अगले मैच में भी खिलाड़ियों को यही संदेश दूंगा कि अपने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलो और खुद को बैक करो. उम्मीद है कि अगला नतीजा हमारे पक्ष में आएगा.”
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: लगातार फेल होने के बाद भी रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, गेल-सहवाग को छोड़ दिया पीछे