IPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन कर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में मुंबई ने बड़ी छलांग लगाई है और सीधे तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. इस सीजन में मुंबई के लिए ये लगातार चौथी जीत रही. इस जीत में मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और रोहित शर्मा हीरो रहे. बोल्ट ने 4 विकेट झटके तो वहीं रोहित शर्मा ने 46 गेंदों में 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस जीत के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश नजर आए.
🚨 MUMBAI INDIANS MOVES TO NO.3 POSTION IN THE POINTS TABLE IN IPL 2025 🚨 pic.twitter.com/KObUu3FHyc
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 23, 2025
जीत के बाद क्या बोले हार्दिक?
हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा, “ये जीत काफी अच्छी रही. मुझे खुशी है कि टीम के खिलाड़ियों ने सही समय पर लय हासिल की. दीपक चहर और ट्रेंट बोल्ट ने हमारे लिए पहले मैच बनाया और इसके बाद रोहित और सूर्या ने खत्म किया. कुल मिलाकर ये जीत हमारे लिए शानदार रही.”
🚨 4TH CONSECUTIVE WINS FOR MUMBAI INDIANS 🚨
– Captain Hardik Pandya & Co are bossing in this IPL..!!! 🔥pic.twitter.com/1fwmPGTHec---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 23, 2025
रोहित शर्मा ने जड़ी लगातार दूसरी फिफ्टी
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल की शुरुआत से पहले अपनी फॉर्म तलाश रहे थे जो कि अब वो हासिल कर चुके हैं. उन्होंने 9 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल में लगातार 2 अर्धशतक जड़े. पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ भी उन्होंने अर्धशतक जड़ रन चेज में अहम योगदान दिया था. इसी के साथ उन्होंने अपने टी20 करियर में भी 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वो भारत के दूसरे खिलाड़ी बने हैं.
मुंबई ने एकतरफा जीता मुकाबला
धीमी शुरुआत के बाद मुंबई ने दमदार वापसी करते हुए लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज की है. हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में पूरी तरह से बेरंग नजर आई. क्लासेन और अभिनव मनोहर को हटा दें तो टीम का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया.
– Ashwani Kumar won POTM.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2025
– Karn Sharma won POTM.
– Will Jacks won POTM.
– Rohit Sharma won POTM.
– Trent Boult won POTM.
5 wins, 5 POTM awards, MI is Stronger 💙 pic.twitter.com/dvCsea37Zk
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम 20 ओवरों में केवल 143 रन ही बना पाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और मैच को हाथ से जाने नहीं दिया. 15.4 ओवरों में ही टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़िए-IPL 2025: MI की जीत ने बदल डाला पूरा प्वाइंट्स टेबल, इन टीमों के लिए बढ़ाई मुसीबत