IPL 2025: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को बीसीसीआई ने बड़ी सजा दी है. ब्रूक अगले दो साल तक आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें दो साल के लिए आईपीएल से निलंबित कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी सूचना इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को दे दी है. बीसीसीआई की नई नीति के अनुसार, ब्रूक अगले दो वर्ष तक नीलामी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उन पर यह एक्शन उस समय लिया गया है, जब आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत से तुरंत पहले उन्होंने इस लीग से हटने का फैसला किया था और अपना नाम वापस ले लिया था.
आईपीएल के नए नियम के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी नीलामी में अपना रजिस्ट्रेशन करवाता है और चुने जाने के बाद, सीजन की शुरुआत से पहले लीग से बाहर होने का फैसला करता है, तो उस पर दो सीजन के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. ऐसे में हैरी ब्रूक अगले दो सीजन के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं. पहले भी वह अपनी दादी की मौत के कारण इस लीग से बाहर हो गए थे.
🚨 HARRY BROOK BANNED 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2025
– BCCI has banned Harry Brook for 2 years in IPL as he decided to skip IPL this season at the last moment. [Devendra Pandey From Express Sports] pic.twitter.com/Q0W6z2YaGe
दिल्ली ने मेगा निलामी में अपनी टीम में किया था शामिल
आईपीएल के नए सीजन से पहले नवंबर 2024 में दुबई में हुए मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इससे पिछले सीजन में भी दिल्ली ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा था. आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगा.
IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसी, मुकेश कुमार, दर्शन नालकांडे, वी. निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार.
ये भी पढ़ें:- Pakistan Cricket: पहले हुई टीम से छुट्टी, अब बाबर-रिजवान ने लिया चौंकाने वाला फैसला