IPL 2025: आईपीएल 2025 में अपनी गेंद से कमाल कर रहे सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इतिहास रच दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 4 विकेट लेकर उन्होंने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. हर्षल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार (5 बार) एक पारी में चार विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा है.
Harshal Patel is so underrated in the IPL 👏#HarshalPatel #SRHvCSK #IPL #IPL2025 #CricketTwitter pic.twitter.com/zH6ZWCNsTq
---Advertisement---— InsideSport (@InsideSportIND) April 26, 2025
हर्षल पटेल ने इस रिकॉर्ड में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, लक्ष्मीपति बालाजी और मोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. इन सभी गेंदबाजों ने चार-चार बार यह उपलब्धि हासिल की है, जबकि हर्षल ने पांचवीं बार यह कारनामा कर दिखाया है.
Harshal Patel in IPL
M.O.M Awards
vs CSK – 3 times*
vs All other Teams – 2 times#CSKvSRH pic.twitter.com/P3zS9ENSbV---Advertisement---— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) April 25, 2025
शानदार प्रदर्शन से बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हर्षल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके. उनका इकॉनमी रेट 7.00 रहा. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. यह पांचवीं बार है जब हर्षल को यह अवॉर्ड मिला है, जिसमें से तीन बार उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता है.
Shining bright when it mattered ✨
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
Harshal Patel is the Player of the Match for his exquisite spell of bowling 🤌
Scorecard ▶ https://t.co/26D3UampFQ#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/EwXV7d4umc
एमएस धोनी को 3 बार किया आउट
हर्षल पटेल का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. वे अब तक एमएस धोनी को 3 बार आउट कर चुके हैं. 25 अप्रैल को हुए मुकाबले में भी उन्होंने धोनी को कट शॉट पर पवेलियन भेजा. हैदराबाद की जीत में हर्षल इस सीजन कई मौकों पर हीरो बनकर उभरे हैं.
इन खिलाड़ियों को किया आउट
हर्षल ने चेन्नई के खिलाफ सैम कुरेन, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी और नूर अहमद का विकेट निकाला. उनके सामने यह बल्लेबाज बेबस दिखे और आखिर में अपना विकेट खो दिया.
IPL 2025 कैसा रहा हर्षल पटेल का प्रदर्शन?
इस सीजन हर्षल पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया. वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. 8 मैचों में यह बॉलर 13 शिकार कर चुका है. 2 बार उन्होंने एक पारी में 4 शिकार किए हैं. हर्षील ने अब तक 27 ओवर फेंके और 162 रन खर्च किए. उनके पास बढ़िया वैरिएशन हैं, जिनके दम पर वो बल्लेबाजों को फंसाते हैं. गति में परिवर्तन वाली गेंद उनका सबसे बड़ा हथियार है.
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: फिर से इस बड़े टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे ‘गोल्डन बॉय’, जानें क्यों वापस लिया नाम
SRH की जीत के बाद भी क्यों भड़कीं काव्या मारन? गुस्से वाला रिएक्शन वीडियो हुआ वायरल