---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: बुमराह समेत इन दिग्गजों को पछाड़ हर्षल पटेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय पेसर बने

IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय करने वाली SRH का प्रदर्शन इस सीजन फीका रहा है, लेकिन टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कमाल की बॉलिंग की है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट लेकर उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

Harshal Patel
Harshal Patel

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अपनी गेंद से कमाल कर रहे सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इतिहास रच दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 4 विकेट लेकर उन्होंने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. हर्षल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार (5 बार) एक पारी में चार विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा है.

हर्षल पटेल ने इस रिकॉर्ड में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, लक्ष्मीपति बालाजी और मोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. इन सभी गेंदबाजों ने चार-चार बार यह उपलब्धि हासिल की है, जबकि हर्षल ने पांचवीं बार यह कारनामा कर दिखाया है.

शानदार प्रदर्शन से बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हर्षल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके. उनका इकॉनमी रेट 7.00 रहा. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. यह पांचवीं बार है जब हर्षल को यह अवॉर्ड मिला है, जिसमें से तीन बार उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता है.

एमएस धोनी को 3 बार किया आउट

हर्षल पटेल का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. वे अब तक एमएस धोनी को 3 बार आउट कर चुके हैं. 25 अप्रैल को हुए मुकाबले में भी उन्होंने धोनी को कट शॉट पर पवेलियन भेजा. हैदराबाद की जीत में हर्षल इस सीजन कई मौकों पर हीरो बनकर उभरे हैं.

इन खिलाड़ियों को किया आउट

हर्षल ने चेन्नई के खिलाफ सैम कुरेन, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी और नूर अहमद का विकेट निकाला. उनके सामने यह बल्लेबाज बेबस दिखे और आखिर में अपना विकेट खो दिया.

IPL 2025 कैसा रहा हर्षल पटेल का प्रदर्शन?

इस सीजन हर्षल पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया. वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. 8 मैचों में यह बॉलर 13 शिकार कर चुका है. 2 बार उन्होंने एक पारी में 4 शिकार किए हैं. हर्षील ने अब तक 27 ओवर फेंके और 162 रन खर्च किए. उनके पास बढ़िया वैरिएशन हैं, जिनके दम पर वो बल्लेबाजों को फंसाते हैं. गति में परिवर्तन वाली गेंद उनका सबसे बड़ा हथियार है.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: फिर से इस बड़े टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे ‘गोल्डन बॉय’, जानें क्यों वापस लिया नाम

SRH की जीत के बाद भी क्यों भड़कीं काव्या मारन? गुस्से वाला रिएक्शन वीडियो हुआ वायरल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण IPL 2025 स्थगित, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

IPL 2025 Suspended: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते BCCI ने आईपीएल 2025 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है.

View All Shorts