चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज़ जीत के साथ किया है. रविवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एमएस धोनी ने भले ही कोई रन नहीं बनाए, लेकिन उनके मैदान पर आते ही पूरा स्टेडियम ‘थाला-थाला’ के नारों से गूंज उठा. अब धोनी ने आईपीएल समेत कई मुद्दों पर बातचीत की है.
धोनी ने आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ दोस्ती को लेकर अपनी बात कही. उन्होंने बताया कि उनकी और कोहली के बीच अच्छी दोस्ती है. धोनी ने कहा कि उनका और विराट के बीच का रिश्ता पिछले कुछ समय में दोस्ती में बदल गया है.
MS Dhoni said "Virat Kohli is someone who always wanted to contribute to the team's victory – Virat is such a player who is never happy with 50-60 runs, he always wanted to win, always to score hundred & always wants to play the end & remain not out for the team". [Star Sports] pic.twitter.com/FMzsu93zGO
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 24, 2025
कोहली के अंदर रनों की भूख
धोनी ने विराट को लेकर आगे कहा, ‘विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं- विराट ऐसे खिलाड़ी हैं जो 50-60 रन से कभी खुश नहीं होते, वह हमेशा जीतना चाहते हैं, हमेशा शतक बनाना चाहते हैं और हमेशा अंत तक खेलना चाहते हैं और टीम के लिए नाबाद रहना चाहते हैं.
एमएस धोनी का आईपीएल करियर
महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल करियर शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 265 मैचों में 230 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 5243 रन बनाए हैं. धोनी का बल्लेबाजी औसत 39.13 का है, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 137.47 रहा है. उन्होंने आईपीएल में 84 अर्धशतक लगाए हैं और 252 छक्के व 363 चौके जमाए हैं. धोनी अपनी बेहतरीन फिनिशिंग और कप्तानी के लिए जाने जाते हैं और उनका यह रिकॉर्ड उनकी कॉन्सिसटेंसी और प्रभावशाली प्रदर्शन को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘क्या विराट स्लो बैटिंग…’ किंग कोहली के आलोचकों पर भड़के एबी डिविलियर्स