टीम इंडिया में एंट्री से कितनी दूर हैं वैभव सूर्यवंशी? राहुल द्रविड़ ने बता दी ताकत और कमज़ोरी!
IPL 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जो कर दिखाया है, वैसा करने का शायद हर युवा क्रिकेटर ख्वाब देखा करते हैं. अपने डेब्यू सीज़न में वैभव अलग पहचान बना चुके हैं. उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गजों समेत फैंस को भी चौंका दिया है. लेकिन क्या वैभव की निकट भविष्य में टीम इंडिया में भी एंट्री मुमकिन है? पढ़ें पूरी खबर ….
Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल सीज़न-18 से पहले जब क्रिकेटर्स ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर 1 करोड़ 10 लाख रूपयों की बोली लगाई थी, तो कई दिग्गज हैरान हो गए थे. लेकिन वैभव ने आईपीएल में खुद को मिले मौके को जिस तरह से भुनाया वो काबिलेतारीफ है. लेकिन सवाल ये है कि, क्या वैभव के लिए इतनी जल्दी ही टीम इंडिया की जर्सी पहनना संभव है?यकीन जानिए इसी मुद्दे पर अब खुद राजस्थान रॉयल्स और टीम इंडिया के पूर्व कोच रह चुके राहुल द्रविड़ ने खुलकर बात की है.
14 की उम्र, IPL में तूफान!
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी को लेकर राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने जो बातें कही हैं, वो सिर्फ तारीफ नहीं बल्कि चेतावनी भी हैं. राहुल द्रविड़ टीम इंडिया का कोच बनने से पहले भारत की अंडर-19 टीम के भी कोच थे. इसी वजह से उन्हें ऋषभ पंत और शुभमन गिल सरीखे क्रिकेटर्स को उनकी युवा उम्र में भी देखने को मौका मिला था.
यहां द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी की निडरता को अलग स्तर का बताया है. द्रविड़ के मुताबिक, ‘मैंने ऋषभ पंत को 17 की उम्र में देखा है, शुभमन गिल को भी, लेकिन वैभव में एक अलग ही स्तर की निडरता है. वैभव हालात से नहीं घबराता. उसकी बल्लेबाजी में जो आत्मविश्वास दिखता है, वो उसकी उम्र से कहीं आगे का है.’
'You don't want to confuse him at this stage'
Coach Dravid speaks about Vaibhav Suryavanshi 🗣️
🔗 https://t.co/cWVAm21dmp pic.twitter.com/2njzeUeCkf---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 1, 2025
वैभव स्पेशल लेकिन तराशना बाकी
राहुल द्रविड़ के मुताबिक वैभव के खेल की ताकत उनकी तकनीक और ठंडा दिमाग है. द्रविड़ मानते हैं कि वैभव की बैट स्पीड और हैंड-आई कोऑर्डिनेशन शानदार है. वो गेंद की लंबाई अच्छे से पहचान जाते हैं जिससे शॉट सेलेक्शन बेहतर हो जाता है. हालांकि इस सबके बावजूद राहुल द्रविड़, वैभव सूर्यवंशी को पूरा खिलाड़ी नहीं मानते. उन्हें डर है कि वैभव के साथ जल्दबाज़ी दिखाना महंगा साबित हो सकता है.
द्रविड़ की राय में, ‘जिस तरह का फॉलोथ्रू, बैक लिफ्ट और शॉट्स की रेंज वैभव के पास है वो हैरान करने वाला है. ये सब बातें उसे एक स्पेशल खिलाड़ी बनाती हैं, लेकिन उसे अभी और तराशा जाना बाकी है. वो अभी पूरा खिलाड़ी नहीं है. उसे लगातार मेहनत करनी होगी, उसे अभी लंबा सफर तय करना है.’
Special Talent of Vaibhav Suryavanshi for India. A big thanks for RR & Rahul Dravid he gives the Chance of Vaibhav Suryavanshi.
— VIKAS (@VikasYadav69014) April 28, 2025
In T20 India needs this type of Player. Team India should looks of Vaibhav in his T20 Side. #RRvsGT pic.twitter.com/l6Rtd6I5hg
वैभव के लिए द्रविड़ की अपील
राहुल द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर साफ कहा है कि कम उम्र में मिली शोहरत, कई बार खिलाड़ी को गलत दिशा में ले जाती है. भारत जैसे देश में हर टैलेंट को ‘अगला तेंदुलकर’ कहकर दबाव में डाल दिया जाता है, ऐसे में वैभव को भी बचाकर रखना बेहद जरूरी है. द्रविड़ ने भारतीय मीडिया और फैंस से अपील की है कि थोड़ा सब्र दिखाना अच्छा रहेगा. ‘मैं चाहता हूं कि लोग उसे एक सामान्य युवा लड़के की तरह बढ़ने दें. इतनी जल्दी उसे आइडल बना देना खतरनाक हो सकता है.’
टीम इंडिया ‘दूर’ नामुमकिन नहीं
कुल मिलाकर राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वैभव के पास स्किल है, मेहनत का जज्बा है और सीखने की ललक है. जो उनके खेल की असली ताकत है. हालांकि, द्रविड़ मानते हैं कि टीम इंडिया की जर्सी तक पहुंचने के लिए वैभव को समय देना होगा. द्रविड़ के शब्दों में कहा जाए तो, ‘वो टैलेंटेड है, लेकिन अधूरा है. हमें उसे धीरे-धीरे तैयार करना होगा.’
The fastest of the season and THE YOUNGEST OF ALL TIME! 🔥🔥🔥#RRvsGT #IPLonJioHotstar#TATAIPL2025 #IPL18 #IPLSeason18
— JioHotstar (@JioHotstar) April 28, 2025
Vaibhav Suryavanshi pic.twitter.com/aK8BAbAKfa
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बीच सीजन 3 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर, ऑक्शन में मिले थे करोड़ों रुपए