IPL 2025: आईपीएल 2025 में अबतक आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 11 मैचों में आठ जीत हासिल की और टेबल में नंबर दो पर है. आरसीबी फैंस के लिए यह एक खुशी की बात है, खासकर जब दोनों देशों के बीच तनाव के बाद आईपीएल की वापसी हुई. हालांकि, आरसीबी के लिए सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचना ही पर्याप्त नहीं है, टीम का लक्ष्य अब टॉप 2 में जगह बनाना है. इसके लिए आरसीबी को अपने बचे तीन मैचों में से सभी जीतने होंगे, जिसमें एलएसजी, एसआरएच और केकेआर जैसे कमजोर प्रतिद्वंद्वी शामिल हैं.
अगर आरसीबी इन तीन मैचों में से एक भी जीतने में सफल होती है, तो प्लेऑफ में उसका स्थान पक्का हो जाएगा. लेकिन टॉप 2 में पहुंचने के लिए उसे इन तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी, ताकि उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिल सकें. आरसीबी का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है.
ये भी पढ़ें:- Virat Kohli के संन्यास पर चल रही अफवाहों को लेकर बोले मोहम्मद कैफ, जीत लिया फैंस का दिल