IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है. आरसीबी, जो 2008 से अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी, अब ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर है. इस टीम के फैंस अपनी निष्ठा और जुनून के लिए जाने जाते हैं और इस बार उनका सपना सच हो सकता है. खास बात यह है कि फैंस विराट कोहली को आईपीएल ट्रॉफी उठाते देखना चाहते हैं, जिन्होंने देश के लिए कई यादगार पल दिए हैं. कोहली ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है और अब उनकी निगाहें आईपीएल खिताब पर हैं. हालांकि, फैंस से अपील की जा रही है कि जीत का जश्न मर्यादा में रहकर मनाएं. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और उनका सफर भी प्रेरणादायक रहा है. जो भी टीम बेहतर क्रिकेट खेलेगी, ट्रॉफी उसी की होगी.
ये भी पढ़ें:- RCB vs PBKS: फाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों से बनेगी ड्रीम टीम परफेक्ट, कप्तानी के लिए ये बल्लेबाज है सबकी पसंद