I love You Zaheer: 20 साल पहले जैसा प्रपोजल पाकर जहीर खान ने क्या किया? देखें VIDEO
IPL 2025: जहीर खान टीम इंडिया के उन क्रिकेटर्स में से एक हैं, जिन्हें भारत ही नहीं दुनियाभर में फैंस प्यार करते हैं. आईपीएल 2025 से पहले एक फैन ने उन्हें एक बार फिर से अपना प्रपोजल दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

I love You Zaheer: जहीर खान…भारतीय क्रिकेट का वो हैंडसम क्रिकेटर, जिसने मैदान पर जलवा दिखाने के साथ ही लाखों-करोड़ों फैंस के दिल में खास जगह बनाई. संन्यास के सालों बाद भी फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखते हैं. चूंकि अब आईपीएल आ गया है तो अगले 2 महीने के लिए नए और पुराने खिलाड़ियों का मेला लगेगा. जहीर खान भी LSG से जुड़ गए हैं. बतौर मेंटॉर वो इस टीम को पहला खिताब दिलाने के लिए तैयार हैं. फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो जारी कर जहीर का शानदार अंदाज में वेलकम किया, इस वीडियो में कुछ ऐसा दिखा, जिसने 20 साल पुरानी ताजें ताजा कर दीं.
View this post on Instagram---Advertisement---
20 साल पुरानी याद कैसे हुई ताजा
LSG ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें जहीर एक लड़की फैन प्रपोजल देते नजर आ रही है, उसने उसी अंदाज में जहीर खान को एक महिला ने फिर से प्रपोज किया. कहा जा रहा है कि यह वही महिला है, जिसने पहले जहीर खान को प्रपोज किया था. इस बार जहीर खान ने स्माइली के साथ प्यारी सी प्रतिक्रिया दी, जो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गई है.
जहीर का वीडियो वायरल
वीडियो में महिला के हाथ में ‘जहीर लव यू’ लिखा हुआ प्लेकार्ड है, जिसे देख जहीर खान अपने पुराने दिनों में खो गए. उन्हें देखकर यह लगता है कि वह उन बीते समय की यादों में खो गए हैं. वहीं, 20 साल पहले उस महिला ने जहीर खान को भरे स्टेडियम में प्रपोज किया था, जिसके जवाब में जहीर खान ने फ्लाइंग किस दिया था. यह वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर खूब देखा जाता है और फैंस इसे काफी पसंद करते हैं.
Cameraman made this moment a life time memory for her ❤️ pic.twitter.com/9azgmLM5KV
— Vijay (@veejuparmar) February 21, 2025
साल 2005 में भारत और पाकिस्तान के बीच टीवीएस कप टेस्ट सीरीज का एक मैच चल रहा था. उस दौरान एक महिला फैन ने स्टेडियम में एक कार्ड पकड़ा हुआ था, जिस पर ‘आई लव यू जहीर’ लिखा था. यह वीडियो उस समय खूब वायरल हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के दौरान युवराज सिंह ने जहीर खान को उस महिला फैन को लेकर मजाक उड़ाया था, और जहीर खान ने जो प्रतिक्रिया दी, वह भी वायरल हो गई थी.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Full Details: 10 टीमें, 74 मैच, 65 दिन तक रहेगा क्रिकेट का रोमांच, यहां जानिए सारी डिटेल