IPL 2025: आईपीएल 2025 में इम्पैक्ट प्लेयर रूल जारी रहेगा. 20 मार्च को मुंबई में हुई सभी कप्तानों की मीटिंग के बाद बीसीसीआई ने इस नियम को जारी रखने का फैसला किया. हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस नियम को पूरी तरह से हटाया जा सकता है. हालांकि, बीसीसीआई ने अब साफ कर दिया है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल 2025 से 2027 तक जारी रहेगा. इससे टीमें रणनीतिक रूप से बदलाव करने के विकल्प को बरकरार रख सकेंगी, जिससे मैच और रोमांचक बनेंगे.
आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत आज से दो दिन बाद, यानी 22 मार्च से हो रही है. नए सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. टूर्नामेंट से पहले आज बीसीसीआई ने एक बैठक रखी थी, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर रूल समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
Interestingly, there will be a discussion on the controversial Impact Player rule in the IPL, which am told, could be removed too..lets wait for the outcome of the IPL captains meeting, which is going on right now! #IPL2025 pic.twitter.com/EHvKH83mp8
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) March 20, 2025
आईपीएल में क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल?
इम्पैक्ट प्लेयर रूल आईपीएल में 2023 सीजन से लागू किया गया एक खास नियम है, जिससे टीमें मैच के दौरान रणनीतिक रूप से एक अतिरिक्त खिलाड़ी का उपयोग कर सकती हैं. यह नियम टीमों को अधिक लचीलापन देता है और मैच के नतीजे पर प्रभाव डालने वाला साबित हो सकता है.
कैसे काम करता है इम्पैक्ट प्लेयर रूल?
- टीम को 5 अतिरिक्त खिलाड़ियों की सूची देनी होती है: टॉस के समय, हर टीम को प्लेइंग XI के अलावा 5 सब्स्टीट्यूट (रिजर्व) खिलाड़ियों की लिस्ट देनी होती है.
- मैच के दौरान एक खिलाड़ी को बदला जा सकता है: किसी भी समय (पावरप्ले के दौरान, किसी ओवर के बाद या विकेट गिरने पर) टीम अपने प्लेइंग XI के एक खिलाड़ी को हटाकर “इम्पैक्ट प्लेयर” को मैदान में भेज सकती है.
- बल्लेबाज या गेंदबाज को बदल सकते हैं: अगर टीम को बल्लेबाजी मजबूत करनी है, तो एक अतिरिक्त बल्लेबाज को भेजा जा सकता है। वहीं, अगर गेंदबाजी में मजबूती चाहिए, तो एक अतिरिक्त गेंदबाज को लाया जा सकता है.
- भारतीय और विदेशी खिलाड़ी नियम:
अगर प्लेइंग XI में पहले से 4 विदेशी खिलाड़ी हैं, तो इम्पैक्ट प्लेयर केवल भारतीय हो सकता है.
अगर टीम ने प्लेइंग XI में 3 या उससे कम विदेशी खिलाड़ी रखे हैं, तो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में एक विदेशी खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है. - बदलाव एक बार ही हो सकता है: हर टीम पूरे मैच में सिर्फ एक बार इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग कर सकती है.
इम्पैक्ट प्लेयर रूल का फायदा
- टीमों को रणनीतिक लचीलापन मिलता है.
- खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी की जगह कोई नया खिलाड़ी आ सकता है.
- बल्लेबाजी या गेंदबाजी में संतुलन बनाने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर उठे सवाल, हार्दिक ने जवाब देकर जीता फैंस का दिल