IPL 2025: आईपीएल के 18 वें सीजन को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. जैसे-जैसे 22 मार्च की तारीख नजदीक आ रहा है टूर्नामेंट को लेकर रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि एक मैच के शेड्यूल और वेन्यू में बदलाव हो सकता है. 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच ईडन गार्डन्स में मैच होना है. इसी दिन रामनवमी का त्योहार भी है और कोलकाता में बड़े स्तर पर लोग इस दिन मंदिरों और पंडालों में पूजा करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में सुरक्षा कारणों के चलते मैच के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है.
कोलकाता पुलिस के लिए मुश्किल काम
स्पोर्ट्स स्टार की खबर के मुताबिक 6 अप्रैल को रामनवमी होने के चलते राज्य की पुलिस और लोकल अथॉरिटी वहां बिजी रहेंगी और आईपीएल के लिए पर्याप्त सुरक्षा देने की स्थिति में नहीं होंगे. सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने स्पोर्टस्टार को बताया, ‘हमारी पुलिस अधिकारियों से इस बारे में लंबी बातचीत हुई है. उन्होंने ये साफ कर दिया है कि उनके लिए इस दौरान पर्याप्त सुरक्षा दे पाना संभव नहीं होगा. अब हमारी तरफ से बीसीसीआई से अनुरोध किया गया है कि इस मैच को रीशेड्यूल करें. अगले एक दो दिनों में इस मामले पर पूरी तरह से क्लियरिटी आने की उम्मीद है.’
The IPL match between KKR and LSG on April 6 at Eden Gardens is likely to be rescheduled due to security concerns.
— KKR Karavan (@KkrKaravan) March 19, 2025
– TOI pic.twitter.com/983ijGsBZ5
वेन्यू में भी हो सकता है बदलाव
आईपीएल का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है और अब इसे रीशेड्यूल कर पाना काफी मुश्किल होगा. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि ‘सीएबी की तरफ से इस मैच को रीशेड्यूल करने की फॉर्मल रिक्वेस्ट आई है और हम इसमें क्या कर सकते हैं इसपर विचार किया जा रहा है.’
मैच के टिकटों के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी के चलते बीसीसीआई को इस मुद्दे पर जल्द ही फैसला लेना होगा. इस बार दोनों ही टीमें बड़े बदलाव और नए कप्तानों के साथ मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 शुरु होने से पहले इस इंग्लिश खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, नई भूमिका में आएंगे नजर