IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाकेदार जीत के साथ आईपीएल 2025 का आगाज किया था, लेकिन अब टीम का बेहाल है और लगातार हार का सामना कर रही है. पैट कमिंस की कप्तानी में SRH ने इस सीजन में अब तक खेले 7 मैचों में से केवल दो में जीत हासिल की है.
गुरुवार को हैदराबाद टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों 4 विकेट से एक और हार झेलनी पड़ी. वहीं, अब एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. टीम के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल के बीच में भारत छोड़ सकते हैं. उनकी पत्नी बेकी कमिंस ने खुद सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया जिससे सब हैरान हो गए.
कमिंस की पत्नी ने कहा – “अलविदा भारत”
दरअसल, पैट कमिंस की पत्नी बेकी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज शेयर कीं जिनमें उन्होंने लिखा कि वह इंडिया छोड़कर जा रही हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा, “अलविदा भारत. इस खूबसूरत देश में रहना शानदार रहा.” एक और स्टोरी में उन्होंने कमिंस का सामान दिखाते हुए लिखा, “पैट हमेशा ज्यादा सामान ले जाता है.”
Pat Cummins wife on Instagram:
"Goodbye India, we have loved visiting this beautiful country". 🇮🇳🤍 pic.twitter.com/Zvn3cXH9tH---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2025
क्या कमिंस भी जा रहे हैं?
बेकी के इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर तो यही लग रहा है कि वो लोग वाकई पैकअप करके निकलने की तैयारी में हैं. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कमिंस अपनी पत्नी के साथ जा रहे हैं या नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा जोरों पर है. कुछ लोगों का मानना है कि SRH का परफॉर्मेंस भी इस बार कुछ खास नहीं रहा, तो हो सकता है कप्तान कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले रहे हों.

आईपीएल 2025 में SRH का हाल खराब
पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 ही जीते हैं. SRH इस सीजन में आईपीएल 2024 के अपने प्रदर्शन को दोहराने में विफल रही है. हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की शुरुआत RR के खिलाफ 44 रन की जीत के साथ शानदार तरीके से की. लेकिन इसके बाद कमिंस एंड कंपनी ने लगातार चार मैच गंवाए.
हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट की जीत के साथ टीम ने वापसी की, लेकिन अगले मैच में अपनी लय बरकरार रखने में कामयाब नहीं रही. टीम को हाल ही में मुंबई इंडियंस के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब SRH 23 अप्रैल को अपने अगले मैच में एक बार फिर मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. यह मैच उनके घरेलू मैदान हैदराबाद में खेला जाएगा.
We'll bounce back stronger.#PlayWithFire | #MIvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/LEIv7EEiHn
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 17, 2025
ये भी पढ़ें- ‘कुछ क्रिकेटर मुझे सामने से…’, अनाया बांगर का चौंकाने वाला खुलासा