---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: ईशान ने बनाया शतक तो MI हो गई ट्रोल, आ गई फैंस के रिएक्शन्स की बाढ़!

सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में अपना पहला ही मैच खेल रहे ईशान किशन ने दमदार शतक से महफिल लूट ली. जहां ईशान ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से आलोचकों को करारा जवाब दिया. तो वहीं निशाने पर मुंबई इंडियंस भी आ गई. पढ़ें पूरी रिपोर्ट ...

Ishan Kishan

SRH vs RR: सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में अपना पहला ही मैच खेल रहे ईशान किशन ने दमदार शतक से महफिल लूट ली है. ईशान ने हैदराबाद में ना सिर्फ 2025 आईपीएल बल्कि अपने आईपीएल करियर का भी पहला शतक बना डाला. अपने इस शतक को बनाने के लिए ईशान ने सिर्फ 45 गेंदें खेलीं और राजस्थान रॉयल्स के लगभग हर गेंदबाज़ की खबर ली. मैच में ईशान का ये शतक रिकॉर्ड्स के मामलों में भी कई तरह से खास रहा.

अब ईशान सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए शतक बनाने वाले पहले पहले भारतीय बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. 47 गेंदों पर खेली 106* रनों की पारी से ईशान ने हैदराबाद को भी आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 287/6 बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई.

---Advertisement---

ईशान के शतक से ट्रोल हुई MI

लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये है कि ईशान का ये शतक जैसे ही पूरा हुआ सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस उनके फैंस के निशाने पर आ गई. सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने-अपने अंदाज़ में ईशान की पारी का उदाहरण देते हुए MI से मज़े लिए. दरअसल गुजरात लॉयन्स से रिलीज़ किए जाने के बाद ईशान किशन को 2018 में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था. जिसके बाद से वो 2024 तक मुंबई के ही साथ थे. हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. जहां हैदराबाद ने ईशान पर 11.25 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. ईशान के शतक के बाद फैंन मुंबई इंडियंस को इसी गलती पर तंज कसते दिखे.

---Advertisement---

ईशान पर गिरी थी BCCI की गाज

ईशान किशन के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं गए हैं. 2023 वर्ल्ड कप के बाद हुए साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद ईशान को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा था. इसके बाद ईशान ने घरेलू क्रिकेट में कई अच्छी पारियां खेलीं. बावजूद इसके उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई थी. उप्पल स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ बनाए शतक से अब ईशान ने टीम इंडिया में वापसी का भी दावा ठोक दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस ईशान के शतक को सेलेक्टर्स को करारा जवाब तक कह रहे हैं.

अपने 10 साल लंबे आईपीएल करियर में ईशान किशन ने वैसे कई यादगार पारियां खेलीं हैं. लेकिन एक सच्चाई ये है कि मौजूदा हालात में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया शतक उनकी मेहनत और कड़े संघर्ष की कहानी को दिखा रहा है. जिसकी एक झलक उनके सेलिब्रेशन के अंदाज़ में भी दिखी. इस शतक समेत अब ईशान के आईपीएल करियर में खेले 106 मैच में 137.98 के स्ट्राइक रेट से 2750 रन हो चुके हैं. कहना गलत नहीं होगा कि ईशान 2.0 के तेवर बता रहे हैं कि इस बार उनके तेवर कुछ बड़ा करने के नहीं बल्कि करारा जवाब देने के भी हैं.

ये भी पढ़ें:- VIDEO: अभिनव मनोहर ने हवा में पकड़ा खतरनाक कैच, देखते रह गए यशस्वी जायसवाल

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

PBKS vs KKR Pitch Report: मुल्लांपुर में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच 15 अप्रैल को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

View All Shorts