SRH vs RR: सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में अपना पहला ही मैच खेल रहे ईशान किशन ने दमदार शतक से महफिल लूट ली है. ईशान ने हैदराबाद में ना सिर्फ 2025 आईपीएल बल्कि अपने आईपीएल करियर का भी पहला शतक बना डाला. अपने इस शतक को बनाने के लिए ईशान ने सिर्फ 45 गेंदें खेलीं और राजस्थान रॉयल्स के लगभग हर गेंदबाज़ की खबर ली. मैच में ईशान का ये शतक रिकॉर्ड्स के मामलों में भी कई तरह से खास रहा.
अब ईशान सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए शतक बनाने वाले पहले पहले भारतीय बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. 47 गेंदों पर खेली 106* रनों की पारी से ईशान ने हैदराबाद को भी आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 287/6 बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई.

Ishan Kishan becomes the first Indian to score a century for the Hyderabad franchise in IPL history
— All Cricket Records (@Cric_records45) March 23, 2025
IPL centuries for Deccan & SRH
Andrew Symonds (2008) 🇦🇺
Adam Gilchrist (2008) 🇦🇺
David Warner (2017) 🇦🇺
Jonny Bairstow (2019) 🏴
David Warner (2019) 🇦🇺
Harry Brook (2023) 🏴… pic.twitter.com/dnCFFhYPo6
ईशान के शतक से ट्रोल हुई MI
लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये है कि ईशान का ये शतक जैसे ही पूरा हुआ सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस उनके फैंस के निशाने पर आ गई. सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने-अपने अंदाज़ में ईशान की पारी का उदाहरण देते हुए MI से मज़े लिए. दरअसल गुजरात लॉयन्स से रिलीज़ किए जाने के बाद ईशान किशन को 2018 में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था. जिसके बाद से वो 2024 तक मुंबई के ही साथ थे. हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. जहां हैदराबाद ने ईशान पर 11.25 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. ईशान के शतक के बाद फैंन मुंबई इंडियंस को इसी गलती पर तंज कसते दिखे.
When MI had to retain only 4 players, they left Kishan out but went hard to buy him in the 2022 mega-auction. Kavya Maran fought till the end but lost the bid at 15.25 Cr.
— Aditya (@adityakumar480) March 23, 2025
She finally bought Ishan Kishan at 11.25 Cr in this auction & He proved himself. Credit where it's due. 👏 pic.twitter.com/kMNLcyDfxM
Ishan Kishan, free from the toxicity of the MI dressing room and fan club, is a different beast altogether. Living up to Kavya Maran's expectations #IshanKishan #KavyaMaran pic.twitter.com/AHygMoLEQ0
— Abhinav Rajput (@Abhinavrt) March 23, 2025
ईशान पर गिरी थी BCCI की गाज
ईशान किशन के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं गए हैं. 2023 वर्ल्ड कप के बाद हुए साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद ईशान को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा था. इसके बाद ईशान ने घरेलू क्रिकेट में कई अच्छी पारियां खेलीं. बावजूद इसके उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई थी. उप्पल स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ बनाए शतक से अब ईशान ने टीम इंडिया में वापसी का भी दावा ठोक दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस ईशान के शतक को सेलेक्टर्स को करारा जवाब तक कह रहे हैं.
Ishan Kishan's century is the result of all his hard work.
— Ishan's🤫🧘🧡 (@IshanWK32) March 23, 2025
The pain given by BCCI, MI and ICT fans was brutal over the past couple of years, but now everything feels good.
Congratulations to all Ishan Kishan fans who choose to stay😭🙏#IshanKishan #SRH #IPL2025 #SRHvsRR pic.twitter.com/56bM0KGTS5
Got dropped from all formats, not retained, He answers his critics with a stunning century on SRH debut.
— Sports Culture (@SportsCulture24) March 23, 2025
What a comeback, Ishan Kishan. 🔥 pic.twitter.com/dVtadU4PyU
I am all up for Ishan Kishan comeback.
— Prateek (@prateek_295) March 23, 2025
He is a much better keeper than Rishabh Pant & Sanju Samson in white ball cricket
Good to see him happy after he faced so much negativity in MI last season.#SRHvRR #IPL2025 #IshanKishan pic.twitter.com/1a0K0jRElR
अपने 10 साल लंबे आईपीएल करियर में ईशान किशन ने वैसे कई यादगार पारियां खेलीं हैं. लेकिन एक सच्चाई ये है कि मौजूदा हालात में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया शतक उनकी मेहनत और कड़े संघर्ष की कहानी को दिखा रहा है. जिसकी एक झलक उनके सेलिब्रेशन के अंदाज़ में भी दिखी. इस शतक समेत अब ईशान के आईपीएल करियर में खेले 106 मैच में 137.98 के स्ट्राइक रेट से 2750 रन हो चुके हैं. कहना गलत नहीं होगा कि ईशान 2.0 के तेवर बता रहे हैं कि इस बार उनके तेवर कुछ बड़ा करने के नहीं बल्कि करारा जवाब देने के भी हैं.
ये भी पढ़ें:- VIDEO: अभिनव मनोहर ने हवा में पकड़ा खतरनाक कैच, देखते रह गए यशस्वी जायसवाल