IPL 2025, MI vs SRH: पावर हिटर बल्लेबाजों से सजी सनराइजर्स हैदराबाद टीम को आईपीएल 2025 में एक और हार का सामना करना पड़ा. गुरुवार को खेले गए लीग के 33वें मुकाबले में हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी. टीम ने धमाकेदार जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन अब लगातार हार के साथ पिछड़ती जा रही है.
हैदराबाद ने अब तक खेले 7 मैचों में से सिर्फ दो में जीत हासिल कर सकी है और अब टीम पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है. इस हार के लिए एक खिलाड़ी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जा सकता है और वो कोई और नहीं बल्की ईशान किशन हैं. ईशान ने पहले मैच में शानदार शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद वो लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं.
शतक के बाद लगातार फ्लॉप ईशान किशन
ईशान किशन के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार रही थी. पहले ही मुकाबले में इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 106 रन की शानदार पारी खेलकर तहलका मचा दिया था, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला खामोश हो गया है. पिछले 6 मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और टीम के टॉप ऑर्डर के फिसड्डी रहने का कारण बन गए हैं. उन्होंने पिछले 6 मैचों में सिर्फ 32 रन बनाए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तो वह खाता भी नहीं खोल सके, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ महज दो-दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 17 रन बनाए और पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 9 रन. हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी वे विल जैक्स की गेंद पर चकमा खा गए और केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए.
SRH के 11.25 करोड़ गए पानी में
ईशान किशन 2018 से 2024 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे और उन्होंने टीम के लिए खेले 89 मैचों में 2,325 रन बनाए थे. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर बड़ा दांव खेलते हुए 11.25 करोड़ रुपये खर्च किए. पहले मैच में शतक के बाद ऐसा लग रहा था कि उनका फैसला सही साबित होगा, लेकिन इसके बाद ईशान लगातार संघर्ष करते नजर आए हैं.
अब तक खेले गए 7 मैचों में उनका कुल स्कोर सिर्फ 138 रन रहा है. जिसमें पहले मैच के 106 रन भी शामिल हैं. यानी बाकी छह मैचों में उन्होंने सिर्फ 32 रन ही बनाए हैं. इन छह मैचों में उनका सर्वोच्च स्कोर 17 रन रहा है. ईशान किशन का लगातार फ्लॉप शो SRH के लिए अब चिंता का विषय बनता जा रहा है.
Ishan kishan #ishankishan pic.twitter.com/aS1MCBfL9C
— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) April 17, 2025
ये भी पढ़ें- MI vs SRH: हार के बाद पैट कमिंस का फूटा गुस्सा, इन खिलाड़ियों का ठहराया जिम्मेदार