SRH vs RR: IPL 2025: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है, जहां एक बार फिर SRH के बल्लेबाजों ने रनों की बरसात करते हुए 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मैच में ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 45 गेंदों में शतक ठोक दिया. यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है और इसी के साथ वह आईपीएल 2025 के पहले शतकवीर भी बन गए हैं.
ईशान किशन जड़ा तूफानी शतक
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ईशान किशन शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में नजर आए. अभिषेक शर्मा (24) के आउट होने के बाद ईशान ने ट्रेविस हेड (67) के साथ मिलकर पारी को संभाला और तेजी से रन बनाए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 45 गेंदों में शतक जड़ दिया.
उन्होंने 47 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली. यह उनके IPL करियर का पहला शतक है. यह SRH में ईशान का डेब्यू मैच है और अपने पहले ही मैच में उन्होंने कहर ढा दिया. इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही ईशान किशन ने एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी वापसी का मजबूत दावा पेश कर दिया है.
THE CELEBRATION FROM ISHAN KISHAN WAS FULL OF EMOTIONS. 🥹
– Kishan deserves every bit of it. ❤️pic.twitter.com/s4vRLC4vYi---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2025
MI ने नहीं किया था रिटेन
इससे पहले ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे. हालांकि, IPL 2025 सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया और फिर ऑक्शन में भी उनके लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसके बाद SRH ने ईशान को 11.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. SRH के लिए अपने पहले ही मैच में ईशान ने अपना रौद्र रूप दिखाया और साबित कर दिया कि MI ने कितनी बड़ी भूल कर दी है.
2024 में छिना था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
साल 2024 की शुरुआत में ईशान किशन को BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. इसकी वजह दक्षिण अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़ना और घरेलू क्रिकेट में खेलने की बीसीसीआई की सलाह को नजरअंदाज करना था, जिसके चलते वह टीम इंडिया से बाहर हो गए. हालांकि, ईशान ने इस मुश्किल दौर में हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत जारी रखा. अब आईपीएल 2025 में ईशान किशन अपने दमदार प्रदर्शन से फिर से टीम इंडिया वापसी करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: SRH के खिलाफ पानी-पानी हुए जोफ्रा आर्चर, 4 ओवर में ही डुबा दी टीम की नाव!