IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 22 मार्च से शुरू होने रहे आईपीएल 2025 में एक बार फिर दुनिया भर के क्रिकेटर्स धमाल मचाने को तैयार हैं. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा.
हालांकि, IPL 2025 शुरू होने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और बॉलीवुड सुपरस्टार्स मस्ती करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह की ‘रिटायरमेंट’ वाली बात सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रही है.
बॉलीवुड स्टार्स के साथ मस्ती का वीडियो वायरल
दरअसल, IPL 2025 से पहले भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स का एक ऐड वीडियो सामने आया है, जिसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन के साथ-साथ बॉलीवुड के दिग्गज सितारे आमिर खान, रणबीर कपूर, अरबाज खान और जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में एक पार्टी सीन दिखाया गया है, जहां सब मजेदार बातें कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत रोहित और आमिर के साथ होती है, जहां ऋषभ पंत आकर रणबीर कपूर के साथ सेल्फी लेने की बात करते हैं और फिर आगे जो होता है वह बड़ा मजेदार है.
बुमराह की ‘रिटायरमेंट’ वाली बात ने खींचा सबका ध्यान
वहीं, वीडियो के आखिर में बुमराह, हार्दिक पांड्या से पूछते हैं कि “रायता कहां है?” इस पर हार्दिक जवाब देते हैं, “रायता तो आमिर ने फैला रखा है!” और फिर बुमराह मजाक में बोलते हैं, “इससे अच्छा तो मैं रिटायर ही हो जाऊं!”
बुमराह की ये ‘रिटायरमेंट’ वाली लाइन सुनकर फैंस हैरान रह गए और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इसे IPL से जोड़कर देख रहे हैं और मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
Rohit, Bumrah, Pandya, Pant, Ashwin in the Dream11 Ad with Ranbir, Aamir, Jackie Shroff. 😄 pic.twitter.com/WgLTl94T6D
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 12, 2025
IPL 2025 के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेला था, लेकिन सिडनी में हुए पांचवें टेस्ट में वह चोटिल हो गए. पीठ में चोट के चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर रहे. अब खबर आ रही है कि बुमराह IPL 2025 के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं. मुंबई इंडियंस (MI) का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ है. अब देखना होगा कि बुमराह कब तक फिट होकर मैदान पर वापसी करते हैं.
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की बहन की शादी में ये सितारे सजाएंगे महफिल, सोशल मीडिया पर अभी से तस्वीरें वायरल