IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम तैयार नजर आ रही है. अक्षर पटेल को इस बार फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाया है तो वहीं फाफ डु प्लेसिस को उपकप्तानी सौंपी गई है. इसी बीच दिल्ली की टीम ने प्रैक्टिस मैच खेला है. इस मैच में सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है. उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए महज 39 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के जड़े.
फ्रेजर-मैकगर्क की फॉर्म में हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज इस सीजन में एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें आरटीएम कार्ड के जरिए 9 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा है. उन्होंने इस बार अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था. आईपीएल 2024 के बाद उनका बल्ला खामोश हो गया था और इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही वो रन बनाने के लिए जूझते हुए दिख रहे थे.
TEAM TOTAL: 289 🤯
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 20, 2025
JFM’s SCORE: 110* 🥵 pic.twitter.com/FT1hSsYjlA
आईपीएल 2024 में मचाया था कोहराम
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने पिछले आईपीएल सीजन में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 9 पारियों में 330 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 234 का रहा था. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े थे. इस सीजन की शुरुआत में भी उन्होंने प्रैक्टिस मैच में अपने इरादे साफ कर दिए हैं. उनकी फॉर्म में वापसी दिल्ली के लिए अच्छे संकेत हैं.
किसके साथ करेंगे ओपनिंग?
फ्रेंचाइजी के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क का ओपनिंग करना लगभग तय ही माना जा रहा है. उनके जोड़ीदार के रूप में केएल राहुल या फाफ डु प्लेसिस कौन होगा ये मैनेजमेंट को सोचना पड़ेगा. राहुल और प्लेसिस दोनों ही शानदार अनुभवी खिलाड़ी और टीम के लिए हर पोजीशन पर बल्लेबाजी कर रन बना सकते हैं. ज्यादा आसार नजर आ रहे हैं कि प्लेसिस ही ओपनिंग करते हुए दिखेंगे और राहुल तीन नंबर पर उतर सकते हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खुली शार्दुल ठाकुर की किस्मत, इस फ्रेंचाइजी के साथ खेलते हुए आएंगे नजर