Jasprit Bumrah Injury update, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. 5 बार की चैंपियन एमआई को शुरुआती मैचों में अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही मैदान पर उतरना पड़ेगा, क्योंकि बुमराह को अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है. इस बीच उनको लेकर एक बड़ा अपडेट आया है.
जसप्रीत बुमराह अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए एक बार फिर एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) पहुंचे हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर वह फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं और गेंदबाजी के दौरान किसी दर्द का अनुभव नहीं होता, तो उन्हें आईपीएल खेलने की अनुमति मिल जाएगी. इसमें उन्हें करीब 1 हफ्ते का वक्त लग सकता है. ऐसे में वो मुंबई के लिए पहले 2-3 मैच नहीं खेल पाएंगे.
दोबार क्यों NCA गए हैं जसप्रीत बुमराह?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस यानी एनसीए के पहले चक्कर में बुमराह को गेंदबाजी के दौरान दर्द महसूस हुआ था, उस वक्त उन्हें खास एक्सरसाइज की सलाह दी गई है. अब बुमराह दूसरे दौर के लिए NCA में हैं. अगर उन्होंने दूसरा दौर पास कर लिया तो आईपीएल 2025 के लिए उन्हें ग्रीन चिट मिल सकती है.
There is renewed optimism that Jasprit Bumrah could be back in action soon 🤞https://t.co/kU5E4Pwqz2 pic.twitter.com/l5nLz7pNN9
---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) March 20, 2025
बुमराह को क्या हुआ है?
दाएं हाथ के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पीठ में चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें बीच टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा था. चोट के चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल सके थे. अब फैंस दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बुमराह मैदान पर लौटें.
मुंबई इंडियंस कोच जयवर्धने ने क्या कहा था?
आईपीएल 2025 के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने भी बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था ‘हमें बुमराह की कमी जरूर खलेगी, लेकिन हमें भरोसा है कि वह जल्द ही पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी करेंगे. उनकी फिटनेस पर हमारी नजर बनी हुई है और हम आगे के अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.’