IPL 2025: हर दिन मैच के साथ आईपीएल के 18 वें सीजन का रोमांच दोगुना होता जा रहा है. कई खिलाड़ी जो शुरुआत से इस सीजन में खेल नहीं पाए वो अब वापसी कर रहे हैं. इसी में एक बड़ा नाम जसप्रीत बुमराह का है. आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुंबई के मुकाबले में अब बुमराह खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मैच से दो दिन पहले वो स्क्वाड के साथ जुड़े और प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहा रहे हैं. उनकी वापसी को लेकर हर किसी के मन में एक बड़ा सवाल ये है कि क्या वो आरसीबी के खिलाफ प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं. टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने इसको लेकर बड़ी बात कही है.
🚨 JASPRIT BUMRAH AVAILABLE FOR TOMORROW'S MATCH VS RCB. 🚨 pic.twitter.com/jB7EepHnrQ
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 6, 2025
Bumrah की होगी प्लेइंग 11 में वापसी
जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. पांचवें होम गेम से पहले इस बात की पुष्टि खुद हेड कोच ने की है. जयवर्धने ने कहा, ‘वो उपलब्ध हैं. वो ट्रेनिंग कर रहे हैं, तो वो आरसीबी के खिलाफ उपलब्ध रहेंगे. 5 अप्रैल को वो टीम के साथ जुड़े हैं. वो हमारे फीजियो के साथ काम कर रहे हैं. तो हां वो आज गेंदबाजी कर रहे हैं, सब अच्छा रहा तो वो कल खेलते हुए दिखाई देंगे.’
BUMRAH HAS ARRIVED…!!! 🥶
– He is getting the deserving love, treating like a God, A lovely video. pic.twitter.com/bKum2Fr8yv---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 6, 2025
बुमराह का जुड़ना कितना जरूरी?
जसप्रीत बुमराह का किसी भी टीम के साथ जुड़ना कामयाबी के रास्ते खोल सकता है. मुंबई इंडियंस का पूरा खेमा उन्हें स्क्वाड के साथ देखकर खुश नजर आ रहा है. हेड कोच ने कहा, ‘वो अपने साथ वो अनुभव लेकर आते हैं वो शानदार है. इसके साथ वो बीच में बोल्ट और दीपक चहर से बात करते हैं और अपनी कीमती सलाह भी देते हैं. हम उनसे आगामी सीजन में इसी सब की उम्मीद कर रहे हैं.’
Net Practice Between Rohit & Bumrah pic.twitter.com/KfGOCZKmiF
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 6, 2025
आईपीएल में बुमराह का शानदार रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने साल 2013 में मुंबई की टीम के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 133 मैचों में 165 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ उनका इकॉनमी भी शानदार रहा है. पिछले सीजन मुंबई के लिए खेले 13 मैचों में बुमराह ने 20 विकेट झटके थे.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: Jasprit Bumrah की वापसी पर RCB का खास प्लान, पूर्व MI खिलाड़ी ने किया सबके सामने खुलासा