---Advertisement---

क्रिकेट

Jasprit Bumrah पर आई बुरी खबर, चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के बाद होंगे IPL से बाहर?

IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती मैच मिस सक सकते हैं.

Jasprit Bumrah

IPL 2025: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बुरी खबर आई है. चैंपियंस ट्रॉफी मिस करने वाले पेसर इस खिलाड़ी को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में अभी और समय लग सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले एक या दो हफ्ते के मैच मिस कर सकते हैं. उनके मुंबई इंडियंस (MI) के कैंप से अप्रैल में जुड़ने की संभावना है.

बुमराह इस समय बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में रिहैब से गुजर रहे हैं. उन्हें पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर बैठना पड़ा था.

---Advertisement---

अप्रैल में वापसी की संभावना ज्यादा

बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, ‘बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है और उन्होंने CoE में गेंदबाजी शुरू कर दी है. हालांकि, यह संभव नहीं लगता कि वह अगले दो हफ्तों में पूरी लय में गेंदबाजी कर पाएंगे. मौजूदा स्थिति को देखते हुए अप्रैल के पहले सप्ताह में उनकी वापसी की संभावना ज्यादा है.’

---Advertisement---

अगर ऐसा होता है तो, बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती तीन से चार मैचों में नहीं खेल पाएंगे. अभी तक उन्होंने पूरी ताकत से गेंदबाजी शुरू नहीं की है. सूत्र ने TOI को बताया कि, ‘यह सामान्य प्रक्रिया है. मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनके वर्कलोड और गेंदबाजी की तीव्रता को बढ़ाएगी. जब तक वह लगातार बिना किसी असहजता के पूरी ताकत से गेंदबाजी नहीं कर पाते, तब तक मेडिकल टीम उन्हें फिट घोषित नहीं करेगी.’ गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी अप्रैल में ही आईपीएल से जुड़ सकते हैं.

बुमराह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज तक फिट हो पाएंगे?

आईपीएल के तुरंत बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की कठिन सीरीज खेलनी है. बुमराह को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए फिट रखना प्राथमिक लक्ष्य होगा. अगर रोहित शर्मा टेस्ट कप्तानी से हटते हैं, तो चयनकर्ता किसी युवा कप्तान को मौका दे सकते हैं, लेकिन फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बुमराह को भी एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. बुमराह और मोहम्मद शमी की चोटों को देखते हुए चयनकर्ता पूरे इंग्लैंड दौरे की योजना केवल इन दोनों तेज गेंदबाजों के इर्द-गिर्द नहीं बनाना चाहते.

बुमराह और शमी की फिटनेस पर नजर

सूत्रों के मुताबिक, ‘आईपीएल के दौरान शमी और बुमराह की फिटनेस पर नजर रखी जाएगी. अगर इंग्लैंड में ये दोनों कम से कम दो-तीन टेस्ट खेल सके, तो यह टीम इंडिया के लिए आदर्श स्थिति होगी. लेकिन टीम प्रबंधन दोनों से सभी टेस्ट खेलने की उम्मीद नहीं रखेगा, ताकि वे सीरीज के बीच में चोटिल न हो जाएं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में बुमराह की चोट के कारण टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए.’

इस बीच, मोहम्मद सिराज का टेस्ट टीम में बने रहना लगभग तय है, जबकि हर्षित राणा और आकाश दीप को अपनी दावेदारी साबित करनी होगी. वहीं, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह भी चयन की दौड़ में रहेंगे. इंग्लैंड दौरे से पहले होने वाला इंडिया ‘A’ टूर चयन के लिहाज से अहम साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: भारत vs न्यूजीलैंड फाइनल रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन? जानें ICC के नियम

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: सनराइजर्स को छोड़ सभी टीमों ने भारतीय खिलाड़ियों को चुना कप्तान, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन में 10 में से 9 टीमों ने भारतीय खिलाड़ियों को कप्तान बनाया है. केवल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पैट कमिंस को कमान सौंप रही है. इसके साथ ही 5 टीमों ने नए कप्तान का ऐलान किया है. यहां देखें पूरी लिस्ट

View All Shorts