IPL 2025: जसप्रीत बुमराह इस मामले में बनेंगे नंबर वन? 2 विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास
IPL 2025: 18वें सीजन का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका है. जानिए कैसे…
IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक 40 मैच पूरे हो चुके हैं. आज 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में मुंबई टीम के दिग्गज बॉलर जसप्रीत बुमराह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. उनके पास लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.
आईपीएल 2025 में MI ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें अब तक 4 मैच जीते हैं और इतने में ही हार झेली है. वहीं हैदराबाद की टीम ने 7 मैच खेले, जिनमें से 5 हारे और 2 जीते. मुंबई पॉइंट्स टेबल में छठे और हैदराबाद 9वें स्थान पर है. इसलिए प्लेऑफ के लिहाज से हैदराबाद के लिए यह महत्वपूर्ण मैच है. वहीं पिछले 3 मैच जीतकर आ रही एमआई जीत का चौका लगाना चाहेगी. इस मैच में जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजर रहेगी.
लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बुमराह
दरअसल, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है. मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में 122 मैचों में 170 विकेट लिए थे. वहीं बुमराह ने अब तक 137 मैचों में 169 विकेट लिए हैं और उन्हें मलिंगा से आगे निकलने के लिए 2 विकेट और चाहिए. अगर आज बुमराह ने 2 शिकार कर लिए तो वो इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पर काबिज हो जाएंगे.
- लसिथ मलिंगा- 139 मैचों में 195 विकेट
- जसप्रीत बुमराह- 137 मैचों में 169 विकेट
- हरभजन सिंह- 158 मैचों में 147 शिकार
- कायरन पोलार्ड- 211 मैचों में 79 शिकार
- मिचेल मैक्लाघन- 56 मैचों में 71 विकेट
जसप्रीत बुमराह का आईपीएल में सफर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आईपीएल में सफर काफी सफल रहा है. उन्होंने 2013 में मुंबई टीम के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था और तब से मुंबई इंडियंस के लिए ही खेल रहे हैं. बुमराह ने आईपीएल में कुल 137 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 169 विकेट लिए हैं.
मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्विनी कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद– अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा
ये भी पढ़ें: SRH vs MI: श्रद्धांजलि देने मैदान में काली पट्टी बांधकर उतरेंगे खिलाड़ी, मुकाबले में नहीं दिखेंगी ये 2 चीजें