IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन में हर दिन मैच के साथ रोमांच दोगुना हो रहा है. मुंबई और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले में भले ही आरसीबी ने बाजी मार ली हो लेकिन मैच में हर किसी का ध्यान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी ने खींचा. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर सीरीज में इंजरी के बाद वो 3 महीने क्रिकेट से दूर रहे. वापसी करते हुए पहले ही मैच में वो रंग में नजर आए और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. उनकी गेंदबाजी को देख सभी भारतीय फैंस खुश नजर आए तो वहीं पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.
‘150 KMPH की रफ्तार करेंगे गेंदबाजी’
जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ मैच में वापसी करते हुए लगातार 140 की रफ्तार से गेंदबाजी की. उनकी फिटनेस को देख पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ी बात ये है कि वो हम उन्हें उसी रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं. मुझे विश्वास है कुछ मैच और खेलने के बाद वो 150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. धीरे-धीरे मैचों के साथ उनके कॉन्फिडेंस में भी इजाफा होगा. टी20 में जहां गेंदबाजों को ज्यादा गेंदबाजी नहीं करनी होती जिसकी वजह से गेंदबाज अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी कर पाते हैं. यही चीज हम बुमराह के साथ देख रहे हैं.’
The Virat Kohli and Jasprit Bumrah moment at the Wankhede. 🐐❤️pic.twitter.com/yNeMK7ZIpw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 7, 2025
RCB के खिलाफ बुमराह का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ मैच में शानदार वापसी करके दिखाई. वो इस मैच में पूरी लय में नजर आए और लगातार सटीक गेंदबाजी करते हुए दिखे. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर फेंके और महज 29 रन खर्च किए. हालांकि उनको इस मैच में विकेट नहीं मिल पाया. ये पूरा सीजन उनकी गेंदबाजी के लिहाज से काफी अहम होने वाला है.
Shot Of The Match 🤯.
— Harsh 17 (@harsh03443) April 7, 2025
"Jasprit Bumrah returns after a long injury layoff…
Virat Kohli welcomes him with a six!
That’s how the King says welcome back 😘 #ViratKohli𓃵 | #MIvRCB pic.twitter.com/3VrJtp9ZbZ
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनको बैक इंजरी हो गई थी और इसके बाद से ही वो क्रिकेट नहीं खेल पा रहे थे. हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में वो इंजरी की वजह से ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 RCB vs MI: बीच मैदान किसने किया Hardik Pandya को किस, दोनों के बीच दिखा अटूट प्यार