IPL 2025: Jaydev Unadkat के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड, 100 का आंकड़ा छूकर भी होंगे निराश, जानें क्यों?
Jaydev Unadkat unwanted record: आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराया. इस मैच में SRH के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने खास उपलब्धि हासिल करते हुए 100 आईपीएल विकेट पूरे किए. हालांकि, इसके साथ ही वह एक ऐसा रिकॉर्ड बना गए जो कोई भी गेंदबाज नहीं बनाना चाहेगा.
Jaydev Unadkat unwanted record: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और उसके खिलाड़ियों के साथ कुछ भी ठीक नहीं हो रहा. ये टीम अपने 8 में से 6 मैच हार चुकी है. अब उस पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है. इस बीच टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अपने एक अनचाहे रिकॉर्ड को लेकर चर्चा में आ गए हैं. 23 अप्रैल को जब मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. इस मैच में जयदेव ने 3 ओवरों में 25 रन देकर 1 शिकार किया. इस एक विकेट के दम पर उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया, जिसकी उन्हें ज्यादा खुशी नहीं होगी.
दरअसल, जयदेव उनादकट ने 106 पारियों में 100 आईपीएल विकेट पूरे किए हैं. वो आईपीएल में सबसे धीमे 100 विकेट पूरे करने वाले बॉलर बन गए हैं. जयदेव से पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड तेज गेंदबाज विनय कुमार के नाम था, जिन्होंने 101 पारियों में 100 विकेट लिए थे. आंद्रे रसेल ने 100 पारियों में 100 विकेट निकाले थे जबकि उमेश यादव ने 99 जबकि जहीर खान ने 98 पारियों में 100 विकेट चटकाए थे.
UNWANTED MILESTONE?
— Cricket.com (@weRcricket) April 23, 2025
Jaydev Unadkat crossed 100 T20 wickets but became the SLOWEST pacer to achieve the feat in IPL 🫣 pic.twitter.com/5CfQ56oKIA
जयदेव उनादकट का आईपीएल करियर कैसा है?
साल 2010 में डेब्यू करने वाले जयवेद आईपीएल में अब तक 107 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 32.30 की औसत और 8.96 की इकॉनमी से 100 विकेट झटके हैं. आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए 2 मैचों में वह केवल 1 विकेट ले पाए हैं.
IPL 2025 में SRH का खराब प्रदर्शन
इस सीजन SRH की हालत बेहद खराब है. ये टीम 8 मैचों में से केवल 2 जीत हासिल कर पाई है.. 41 मैचों के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए SRH को अपने सभी 6 बचे हुए मैच जीतने होंगे, जो बेहद मुश्किल काम है, क्योंकि टीम को न केवल अपने मैच जीतने होंगे, बल्कि नेट रन रेट को भी सुधारने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है SRH, यहां जानिए सिंपल समीकरण