IPL 2025: सीजन 18 एक नया इतिहास रचते हुए नजर आ रहा है. इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. जहां पर शानदार मैच हो रहे हैं. जिसके कारण ही बीसीसीआई, फ्रेंचाइजी और ब्राडकास्टर को बहुत ज्यादा फायदा हो रहा है. सिर्फ 5 हफ्ते में ही जिओहॉटस्टार ने व्यूअरशिप के मामले में एक नया इतिहास रच दिया है. बेहद कम समय में ही इस एप को बहुत बड़ी संख्या में पेड यूजर मिले हैं.
🚨 JIOHOTSTAR CROSSED 100 MILION PAID USERS IN JUST 5 WEEKS 🚨
– The Impact of IPL & Indian cricket. [PTI] pic.twitter.com/yLLfZx1cme---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 26, 2025
जिओहॉटस्टार ने रच दिया इतिहास
आईपीएल 2025 को शुरू हुए अब 1 महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है. इन 5 हफ्ते में जिओहॉटस्टार ने इतिहास रचते हुए 100 मिलियन पेड यूजर की संख्या को पार कर लिया है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इस नंबर को पार करके जिओहॉटस्टार ने बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. बात अगर अब इस सीजन की करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम शुरुआत में खराब प्रदर्शन के बाद दमदार वापसी कर रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी लगातार इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी इस सीजन बहुत ज्यादा निराश किया है.
ये भी पढ़ें: MI vs LSG Dream Team: 45वें मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों से बनाएं ड्रीम टीम, बदल सकती है किस्मत
अब तक मजेदार रहा है सीजन 18
गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी अब तक सीजन 18 में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम भी पिछले कुछ सीजन के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. आज पिछले सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाईट राइडर्स भी मैदान पर नजर आएगी. इस टीम का प्रदर्शन भी आईपीएल 2025 में मिलाजुला ही रहा है. हालांकि इस सीजन में फैंस एक नई टीम को विनर बनते हुए देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: Nida Dar: इस दिग्गज ने किया ब्रेक लेने का ऐलान, पाकिस्तान क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा