LSG vs RCB, IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर टॉप-2 में जगह बना ली है. अब RCB क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. इस मैच में आरसीबी टीम की कमान संभाल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा का रौद्र रूप देखने को मिला और उन्होंने तूफानी पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया. जितेश ने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
ऋषभ पंत की नाबाद 118 रनों की पारी के बदलौत लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 227 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. LSG के खिलाफ जितेश ने सिर्फ 33 गेंदों पर 85 रन ठोक दिए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इस धमाकेदार पारी के साथ उन्होंने IPL में रन चेज करते हुए छठे या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में सबसे बड़ा स्कोर बनाया. पहले ये रिकॉर्ड धोनी के नाम था, जिन्होंने 2018 में RCB के खिलाफ 34 गेंदों में 70 रन बनाए थे, लेकिन जितेश ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.