IPL 2025: बीच सीजन ये खिलाड़ी बनने वाला था RCB का कप्तान, अब लगेगा झटका? जानें वजह
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार इस समय उंगली की चोट से उबर रहे हैं. उनकी जगह जितेश शर्मा को बीच सीजन कप्तानी मिलने की बात थी, लेकिन अब ये मुश्किल लग रहा है. जानिए पूरा मामला..

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली आरसीबी को बीच सीजन कप्तान बदलने वाली थी, क्योंकि रजत पाटीदार चोटिल हो गए थे. उनकी जगह आरसीबी में पहली बार खेल रहे जितेश को टीम लीड करने का मौका मिलने वाला था, लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को बीच में ही सस्पेंड कर दिया. अब माना जा रहा है कि उन्हें कप्तानी का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि रजत पाटीदार को ठीक होने का उतना समय मिल गया है, जितना उनको जरूरत थी. आइए जातने हैं पूरा मामला…
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार इस समय उंगली की चोट से उबर रहे हैं. अगर IPL 2025 को अस्थायी रूप से निलंबित न किया गया होता, तो वह कम से कम दो मैचों से बाहर रहते. लेकिन अब उन्हें बिना कोई मैच गंवाए कम से कम एक सप्ताह का समय मिल गया है. वो रिकवर हो रहे हैं.
रजत पाटीदार को 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ RCB के घरेलू मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी. डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 10 दिन तक अभ्यास न करने की सलाह दी थी. इस बात को 7 दिन हो चुके हैं और माना जा रहा है कि बचे हुए मुकाबले 16 मई से शुरू हो सकते हैं. इस तरह रजत को करीब 2 हफ्ते का वक्त मिल गया है और फैंस को उम्मीद है कि वो पूरी तरह ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे.
🚨 Jitesh Sharma was supposed to captain RCB in the LSG match at Lucknow because Patidar got injured pic.twitter.com/FAIpCaLcWB
---Advertisement---— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) May 10, 2025
टीम इंडिया में लौट सकते हैं रजत पाटीदार
रजत पाटीदार की रिकवरी को लेकर RCB सतर्क है, ताकि कप्तान IPL प्लेऑफ के लिए उपलब्ध रह सकें और साथ ही इंग्लैंड के आगामी इंडिया ए दौरे के लिए उनकी संभावित चयन को ध्यान में रखा जा सके. इस दौरे के लिए टीम की घोषणा आने वाले दिनों में होने की संभावना है. पाटीदार को बढ़िया प्रदर्शन का ईनाम मिल सकता है. वो इंग्लैंड दौरे पर होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकतेत हैं.
क्या बोले जिते शर्मा?
जितेश शर्मा ने RCB बोल्ड डायरीज में कहा ‘मैं उस मौके के लिए बहुत आभारी था. वे मुझे RCB की कप्तानी का मौका दे रहे थे और यह मेरे व मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात थी. मैं सोच रहा था कि सही संयोजन क्या होगा, क्योंकि देवदत्त पड़िक्कल और रजत दोनों उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह लेना एक बड़ी जिम्मेदारी थी.’
‘मुझे अच्छा अनुभव मिला‘
जितेश शर्मा ने आगे कहा ‘जैसे हमारी स्थिति अंक तालिका में थी, हम यह मैच जीत सकते थे. ये सब बातें मेरे दिमाग में चल रही थीं और पिछले दो-तीन दिनों में कोचों और खिलाड़ियों के साथ सभी मीटिंग्स, बैटिंग ऑर्डर, गेंदबाज़ों से चर्चा भी हुई थी. मुझे अच्छा अनुभव मिला.
आरसीबी के यह खिलाड़ी चोट से जूझ रहे
अकेले रजत पाटीदार ऐसे नहीं हैं, जो चोटिल हुए हैं. इस सीजन उनसे पहले आरसीबी के स्टार ओपनर फिल सॉल्ट भी बीमार पड़ गए थे. इसलिए उन्होंने कुछ मैच मिस किए. उनकी जगह जैकब बेथेल को टीम में शामिल किया गया था. पड़िक्कल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में लिया गया है. जॉश हेजलवुड को भी कंधे में चोट लगी थी. अब ये टीम बचे हुए मैचों में दमदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी.
विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाया जा रहा
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते जब 18वां सीजन सस्पेंड हुआ तो बीते रविवार तक RCB के सभी विदेशी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ भारत छोड़ चुके थे, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट फिर शुरू होने की स्थिति में तैयार रहने को कहा गया है. माना जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही नया शेड्यूल जारी करेगा, ताकि 30 मई तक 18वां सीजन पूरा कराया जा सके.
आईपीएल 2025 में कैसा है आरसीबी का प्रदर्शन?
IPL सस्पेंड होने के वक्त RCB प्वाइंट टेबल में 11 में से 8 जीत के साथ दूसरे नंबर पर थी. टीम ने सिर्फ 3 मैच हारे हैं. उसके पास अभी 16 अंक हैं. पिछले 17 साल में इस टीम के पास एक भी खिताब नहीं है, लेकिन इस बार टीम यह सूखा खत्म करने की तरफ तेजी से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: ‘अफवाहें सच नहीं होंगी, वो कहीं नहीं जा रहा’, विराट के ‘संन्यास’ पर क्या बोले क्लार्क-लारा?
IPL 2025: बचे हुए मैचों के लिए भारत नहीं आएंगे ये स्टार खिलाड़ी? सामने आई चौंकाने वाला रिपोर्ट