IPL 2025: भारतीय टीम ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में इस समय जसप्रीत बुमराह से बड़ा कोई गेंदबाज नहीं है. बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर गेंदबाज हैं. टीम इंडिया मौजूदा समय में दूसरा जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज तलाश रही है. इस बीच आईपीएल 2025 में 11 करोड़ की रकम में बिकने वाले खिलाड़ी ने उस गेंदबाज का नाम बता दिया, जोकि भविष्य में जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकता है. इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल लेवल पर खुद को साबित किया हुआ है.
𝐑𝐞𝐥𝐚𝐱 𝐛𝐨𝐲𝐬, 𝐰𝐨𝐡 𝐚𝐚𝐠𝐚𝐲𝐚 𝐡𝐚𝐢! 😎😌#ArshdeepSingh #IPL2025 #PunjabKings pic.twitter.com/8EKBgKbTLk
---Advertisement---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 17, 2025
11 करोड़ी खिलाड़ी ने बताया कौन बनेगा दूसरा जसप्रीत बुमराह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को खरीदा था. इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी मैच फिनिशर की भूमिका भी सौंप सकती है. CricXtasy में जय शर्मा को दिए इंटरव्यू में जीतेश शर्मा ने उस गेंदबाज का नाम बताया, जोकि भविष्य में जसप्रीत बुमराह की तरह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए मैच विनर गेंदबाज बन सकता है.
जीतेश शर्मा का मानना है कि बाएं हाथ के उभरते हुए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास वो क्षमता है कि वो तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज बन सकते हैं. टी20 फॉर्मेट में तो अभी ही अर्शदीप सिंह प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं. वनडे फॉर्मेट में अर्शदीप फिलहाल नियमित तौर पर प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में रोजा रखेंगे ये 5 भारतीय, लिस्ट में मोहम्मद शमी भी शामिल
अर्शदीप सिंह का अब तक है शानदार रिकॉर्ड
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अब तक टी20आई फॉर्मेट में 63 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 18.3 की बेहद शानदार औसत से 99 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान अर्शदीप की इकॉनमी रेट 8.3 का रहा है. वनडे फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह ने 9 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 23 की औसत से 14 विकेट झटके हैं. आईपीएल में तो अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स टीम के लिए मैच विनर गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के बाद PCB को हुआ बड़ा नुकसान, 2383 करोड़ का हुआ घाटा