---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: SRH के खिलाफ पानी-पानी हुए जोफ्रा आर्चर, 4 ओवर में ही डुबा दी टीम की नाव!

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला. वो आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पैल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

JOFRA ARCHER

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने नाम आईपीएल में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया है. वो आईपीएल में सबसे महंगा स्पैल डालने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 76 रन खर्च किए लेकिन उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. पूरे मैच के दौरान आर्चर विकेट के लिए तरसते दिखे.

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसाल किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए और आजस्तान के सामने जीत के लिए 287 रनों का विशाल टारगेट सेट किया.

---Advertisement---

आर्चर से पहले इस गेंदबाज से सबसे महंगे खिलाड़ी

जोफ्रा आर्चर से पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था. मोहित ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 में बिना कोई विकेट लिए 73 रन खर्च किए थे. अब जोफ्रा आर्चर 76 देकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं. टॉप 5 सबसे महंगे स्पैल डालने वाले गेंदबाज की सूची में जोफ्रा आर्चर और मोहित शर्मा के बाद बेसिल थंपी (70 रन), यश दयाल (69), रिस टॉपली (68/1) का नाम शामिल है.

---Advertisement---

आईपीएल में सबसे महंगी गेंदबाजी प्रदर्शन

रैंकगेंदबाजटीमविरोधी टीमस्थानवर्षआंकड़े
1जोफ्रा आर्चरराजस्थान रॉयल्स (RR)सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)हैदराबाद20250/76
2मोहित शर्मागुजरात टाइटंस (GT)दिल्ली कैपिटल्स (DC)दिल्ली20240/73
3बेसिल थंपीसनराइजर्स हैदराबाद (SRH)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)बेंगलुरु20180/70
4यश दयालगुजरात टाइटंस (GT)कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)अहमदाबाद20230/69
5रीसे टॉपलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)बेंगलुरु20241/68
6ल्यूक वुडमुंबई इंडियंस (MI)दिल्ली कैपिटल्स (DC)दिल्ली20241/68

जोफ्रा आर्चर का आईपीएल करियर

जोफ्रा आर्चर ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 40 मैच खेले हैं और 40 पारियों में गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 945 गेंदें फेंकी और 1171 रन देकर 48 विकेट चटकाए. उनका गेंदबाजी औसत 24.4 रहा है, जबकि इकॉनमी रेट 7.43 है. उन्होंने 19.69 के स्ट्राइक रेट के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/15 का किया है. आईपीएल में अब तक उन्होंने कोई पांच विकेट हॉल नहीं लिया है. अब 18वें सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: रनों के साथ रिकॉर्ड की बारिश करेंगे रोहित शर्मा! शिखर धवन को भी छोड़ सकते हैं पीछे 

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Abhishek Sharma
क्रिकेट

IPL 2025: Abhishek Sharma के ‘शतकीय फर्रे’ की कहानी सामने आई, ट्रेविस हेड ने ‘पर्ची सेलिब्रेशन’ की सच्चाई बताई 

IPL 2025: पंजाब के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने खास सेलिब्रेशन किया जिसने हर किसी का दिल जीता. मैच के बाद उनके साथी ट्रेविस हेड ने उनके इस पर्ची सेलिब्रेशन पर बड़ा खुलासा किया है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

View All Shorts