---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: मुंबई इंडियंस में हो सकती है इंग्लैंड के सुपरस्टार की एंट्री! पिछले सीजन बल्ले से मचाया था धमाल 

IPL 2025: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका तब लगा जब विल जैक्स इंग्लैंड की टीम में शामिल हो गए. जैक्स अब प्लेऑफ के मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे. ऐसे में मैनेजमेंट ने अब उनकी जगह लेने के लिए इंग्लैंड के सुपरस्टार बल्लेबाज को बड़ा ऑफर दिया है.

Mumbai Indians
Mumbai Indians

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम इस समय प्लेऑफ में एंट्री के बेहद करीब पहुंच गई हैं. टीम ने 12 मैचों में 14 अंक है. उन्हें अगले 2 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनानी है. इस बीच फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका तब लगा जब विल जैक्स इंग्लैंड की टीम में शामिल हो गए. जैक्स अब प्लेऑफ के मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे. ऐसे में मैनेजमेंट ने अब उनकी जगह लेने के लिए इंग्लैंड के सुपरस्टार बल्लेबाज को बड़ा ऑफर दिया है. 

मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हो सकता है इंग्लिश स्टार 

विल जैक्स ने अब तक मुंबई इंडियंस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनकी कमी कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम को बहुत ज्यादा खलने वाली है. इसी को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट ने इंग्लिश स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम के साथ जुड़ने का ऑफर दिया है. अगर मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करती है, तो बैयरस्टो विल जैक्स को रिप्लेस कर सकते हैं. ऐले में मैनेजमेंट अब जॉनी बेयरस्टो को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग भी करा सकती है. दक्षिण अफ्रीका के रयान रिकेल्टन भी लीग स्टेज के बाद टीम का साथ जोड़ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ-फाइनल में हुई बारिश तो Reserve Day है या नहीं? जानें नियम

---Advertisement---

आईपीएल में धमाल मचा चुके हैं जॉनी बेयरस्टो  

इंडियन प्रीमियर लीग में जॉनी बैयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. जहां पर उन्होंने 50 मैच में 34.54 की औसत से 1589 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 144.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक और 9 अर्धशतक भी जड़े हैं. मुंबई इंडियंस की टीम के लिए अगर बैयरस्टो अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो अगले सीजन में उन पर बड़ी बोली लग सकती है. इस सीजन के मेगा ऑक्शन में बैयरस्टो अनसोल्ड रह गए थे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: न्यूजीलैंड के इन 2 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, बीच सीजन मिला बड़ा मौका

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.