---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: करुण नायर की 89 रनों की पारी गई बेकार, मुंबई के खिलाफ नहीं जीत पाई दिल्ली

करुण नायर ने दिल्ली के लिए मुंबई के खिलाफ 40 गेंदों में 89 रनों की तूफानी पारी खेली. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

Karun

आईपीएल 2025 में करुण नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलकर खुद को एक बार फिर क्रिकेट जगत की सुर्खियों में ला दिया. दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में करुण ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया.

मुंबई द्वारा रखे गए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही और जैक फ्रेजर-मैगर्क जल्दी आउट हो गए. इसके बाद करुण नायर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में भेजा गया और उन्होंने आते ही मैच का रुख बदल दिया.

---Advertisement---

करुण ने पावरप्ले के दौरान चौकों-छक्कों की बरसात कर दी और किसी भी गेंदबाज़ को नहीं बख्शा- यहां तक कि जसप्रीत बुमराह को भी नहीं. उन्होंने बुमराह के ओवर में 18 रन बटोरे, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था. करुण ने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और वह दिल्ली के लिए पावरप्ले में 50+ स्कोर बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज़ बने. इससे पहले यह कारनामा फ्रेजर-मैगर्क ने किया था.

---Advertisement---

करुण ने बुमराह की नौ गेंदों पर कुल 26 रन बनाए, जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बुमराह के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. करुण और अभिषेक पोरेल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की, जो मुंबई के खिलाफ दिल्ली के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.

हालांकि, करुण का बल्ला अंत तक नहीं चला. मिचेल सैंटनर की एक शानदार गेंद ने उनकी पारी का अंत किया. करुण 40 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनकी यह विस्फोटक पारी दिल्ली को जीत नहीं दिला पाई.

ये भी पढ़ें:- RR vs RCB: शर्मनाक हार के बाद भड़के संजू सैमसन, बताया कहां हुई टीम के गलती

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.