---Advertisement---

क्रिकेट

करुण नायर की पारी ने बढ़ाई BCCI की टेंशन, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर ठोका बड़ा दावा!

IPL 2025 में रविवार (13 अप्रैल) को दिल्ली के बल्लेबाज करुण नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 89 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने ये पारी खेलकर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Karun Nair

आईपीएल 2025 का मैच नंबर 29 दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जिसमें मुंबई ने 12 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में दिल्ली टीम के बल्लेबाज करुण नायर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 7 साल बाद आईपीएल में फिफ्टी ठोक दी. क्रीज पर आने के साथ ही वह अपना इरादा दिखा दिया था. उन्होंने मुंबई टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य बड़े गेंदबाजों की जमकर खबर ली और खुलकर खेलते हुए विरोधी टीम की बखिया उधेड़ दी.

नायर अपनी तूफानी इनिंग से टीम को तो नहीं जीत दिला सके लेकिन वह चर्चा में जरूर आ गए हैं. माना जा रहा है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मौका मिल सकता है.

---Advertisement---

नायर ने मुंबई के खिलाफ खेली तूफानी पारी

रविवार (13 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में करुण नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों में 89 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 5 छक्के निकले. नायर की ये पारी उनके आईपीएल करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बन गया. उन्होंने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलकर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब माना जा रहा है कि इस पारी के बाद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका भी मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो बीसीसीआई भी अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नायर को शामिल कर सकती है. बता दें कि बीसीसीआई ने अब तक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान होने वाला है.

---Advertisement---

2016 में टेस्ट क्रिकेट में किया था डेब्यू

करुण नायर ने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 374 रन बनाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगाए हैं. हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. हालांकि, उसके बाद वो घरेलू क्रिकेट में खेलते रहे. हाल के सीजन में घरेलू क्रिकेट में भी नायर का बल्ला जमकर गरजा है. उन्होंने हाल में खत्म हुए रणजी ट्रॉफी में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए थे. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 779 रन और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 255 रन बनाए थे, जिसमें 3 फिफ्टी भी शामिल हैं.

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले नायर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज में उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलता है या नहीं.

ये भी पढ़ें:- हार्दिक-रोहित नहीं कोच का अहंकार बिगाड़ रहा मुंबई इंडियंस का समीकरण, दिग्गज ने लगा दिए गंभीर आरोप

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

धर्मशाला से खिलाड़ियों को सुरक्षित निकालने का सीक्रेट प्लान अब आया सामने, हर तरफ हो रही BCCI की तारीफ

IPL 2025: धर्मशाला में मुकाबला रद्द होने के बाद सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचा दिया गया है. इसका वीडियो सामने आने के साथ ही बीसीसीआई का एक सीक्रेट प्लान भी सामने आया है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

View All Shorts