IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल में बल्लेबाजी करने का अंदाज ही बदल दिया है. इस टीम के सभी खिलाड़ी अपने दम पर मैच को बदलने की क्षमता रखते हैं. आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही हैदराबाद की टीम ने 286 रन बना डाले थे. काव्या मारन की मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद के एक खिलाड़ी ने आईपीएल में अकेले ही 200 रन बनाने का दावा ठोक दिया है. इस खिलाड़ी ने सीजन 18 के पहले मुकाबले में भी बल्ले के साथ तहलका मचा दिया था.
Ishan Kishan said – "If I get a scenario, So hundred percent I will try to do it in the IPL". (On 200 in IPL). pic.twitter.com/suMcFTAIbG
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) March 26, 2025
काव्या मारन के धुरंधर ने किया बड़ा दावा
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में काव्या मारन टीम के धुरंधर खिलाड़ी ईशान किशन ने शानदार शतक जड़ा था. किशन ने राजस्थान के खिलाफ साबित कर दिया था की वो किसी भी गेंदबाजी यूनिट के खिलाफ रनों की बारिश कर सकते हैं. ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंदो में नाबाद 106 रन बनाए थे. जिसमें 11 चौके और 6 छक्के भी शामिल थे. शतकीय पारी के बाद अब ईशान किशन ने आईपीएल में अकेले दम पर 200 रन बनाने का दावा ठोक दिया है.
किशन ने 200 रन बनाने की बात पर कहा, ‘अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं 100 प्रतिशत आईपीएल में ऐसा करने की कोशिश करूंगा.’ किशन आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करके दोबारा भारतीय टीम में वापसी का भी दावा ठोकते हुए नजर आएंगे. किशन साल 2023 के अंत से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 RR vs KKR: पहली जीत की तलाश में उतरेंगी दोनों टीमें, काली मिट्टी की पिच पर किसका सिक्का चलेगा?
सेंट्रल कॉन्टैक्ट में भी किशन की हो सकती है वापसी
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ईशान किशन नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में उनके 200 रन बनाने का दावा बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि किशन अगर दोबारा सलामी बल्लेबाजी करते हैं, तो उनमें इस असंभव काम को संभव करने की क्षमता है. बीसीसीआई ने पिछले साल ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि अगर किशन इसी तरह अगर अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दोबारा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RR पर कहर बनकर बरसेंगे KKR के ये 5 ‘जख्मी शेर’, एक तो ठोकता है लंबे-लंबे छक्के