IPL 2025, KKR vs RCB: आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अजिंक्य रहाणे नाम की सुनामी आई. मेगा नीलामी में पहले अनसोल्ड रहने वाले रहाणे को दूसरे दिन उनके बेस प्राइस पर केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया. इसके बाद, फ्रेंचाइजी ने उन्हें अचानक कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी. अब पहले ही मैच में, जब टीम संकट में आई, तो रहाणे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और टीम को संकट से उबारा.
रहाने ने 31 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के लगाए. रहाणे जिस समय बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे. उस समय टीम मुश्किल में थी. रहाणे ने टीम को संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु की. थोड़ी ही देर में उन्होंने आरसीबी के ऊपर दबाव डाल दिया.
CAPTAIN AJINKYA RAHANE REACHING HIS FIFTY WITH A SIX. pic.twitter.com/vxCJQB1Hps
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2025
रहाणे की फिफ्टी के दम पर केकेआर ने बनाए 174 रन
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने ओपनर सुनील नरेन के साथ मिलकर पारी को संभाला. 10वें ओवर में नरेन 44 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अगले ही ओवर में रहाणे भी 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गए. केकेआर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे की फिफ्टी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए और आरसीबी के सामने जीत के लिए 175 रनों का टारगेट सेट किया.
Is Ajinkya Rahane an accidental captain for Kolkata?@myvoltas #KKRvsRCB pic.twitter.com/zqJdsxvMcj
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 22, 2025
केकेआर की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें:- VIDEO: ‘झूमे जो पठान…’, शाहरुख खान के संग विराट-रिंकू ने किया जमकर डांस