---Advertisement---

क्रिकेट

PBKS के खिलाफ मैच में KKR के दिग्गज सुनील नरेन ने की धोखाधड़ी, अंपायर ने पकड़कर दे डाली चेतावनी!

कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नरेन एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. उन्होंने केकेआर को आईपीएल इतिहास में 3-3 खिताब जीतने में अहम भूमिकाएं भी निभाई हैं. लेकिन 2025 आईपीएल में सुनील नरेन एक विवाद में फंस गए हैं. नतीजा ये है कि उन्हें अंपायर से बाकायदा चीटिंग के एक मामले में चेतावनी भी मिल गई. पढ़ें पूरी खबर…

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल सीज़न-18 में मंगलवार शाम पंजाब किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटेदार मुकाबला खेला गया. मैच में यूं तो पंजाब ने एक हारी हुई बाज़ी को अपने नाम कर इतिहास रच दिया. लेकिन इसी मैच में केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेल चीटिंग के एक अनोखे मामले में गलत वजहों से विवादों में आ गए.

अंपायर ने पकड़ी नरेन की ‘चीटिंग’

दरअसल, आईपीएल 2025 में बल्लेबाज़ों के बैट की चेकिंग यानी जांच एक रूटीन बन गया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ क्विंटन डी कॉक के साथ सुनील नरेन केकेआर के लिए पारी की शुरूआत करने आए थे. जहां अंपायर को नरेन के बैट की चौड़ाई पर शक हुआ और उन्होंने नरेन से बैट जांच के लिए मांग लिया. ये चेकिंग खेल शुरू होने से पहले ही की गई, जहां मामले में गजब का ट्विस्ट तब देखने को मिला जब उनके बल्ले की मोटाई तय मापदंड से ज्यादा निकली.

---Advertisement---

सुनील नरेन को मिली वॉर्निंग

आपको बता दें कि ‘इंपैक्ट प्लेयर’ जैसे कुछ अलग से बनाए गए नियमों को छोड़कर आईपीएल के सभी मैच आईसीसी द्वारा तय इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के नियमों के मुताबिक खेले जाते हैं. जिसमें किसी बल्लेबाज़ के बैट की लंबाई-चौड़ाई और गेज की गहराई का भी एक तय पैमाना होता है. सुनील नरेन का बैट इन्हीं तय मानकों पर खरा नहीं उतरा. जिसके बाद नियमों का हवाला देते हुए अंपायर्स ने नरेन को विवादित बैट का इस्तेमाल करने से मना कर दिया. उन्हें इसे लेकर वॉर्निंग भी दी गई, घटनाक्रम की वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

---Advertisement---

5 रन बनाकर आउट हुए नरेन

इससे पहले हार्दिक पांड्या, शिमरन हेटमायर और फिल सॉल्ट जैसे बल्लेबाज़ों के भी बैट अंपायर चेक कर चुके हैं. पिछले ही मैच में सुनील नरेल ने सीएसके के खिलाफ 44 रनों की तेज़ पारी खेली थी. पंजाब के खिलाफ भी बल्लेबाज़ों की मददगार पिच पर उनसे बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन मैच में नरेन का प्रदर्शन फीका रहा, वो 5 रन बनाकर आउट हुए और केकेआर जीत के लिए मिले 112 रनों के आसान लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई. वैसे इससे पहले गेंदबाज़ी में ज़रूर सुनील नरेन ने 2 विकेट चटकाए थे.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस, इन 4 टीमों पर मंडराया बाहर होने का खतरा

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

U19
क्रिकेट

अफगानिस्तान ने जीता एशिया क्वालिफायर, U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई

अफगानिस्तान ने एशिया क्वालिफायर जीतकर नेट रन रेट के आधार पर ICC U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नेपाल के साथ निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.

View All Shorts