IPL 2025: आईपीएल सीज़न-18 में मंगलवार शाम पंजाब किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटेदार मुकाबला खेला गया. मैच में यूं तो पंजाब ने एक हारी हुई बाज़ी को अपने नाम कर इतिहास रच दिया. लेकिन इसी मैच में केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेल चीटिंग के एक अनोखे मामले में गलत वजहों से विवादों में आ गए.
अंपायर ने पकड़ी नरेन की ‘चीटिंग’
दरअसल, आईपीएल 2025 में बल्लेबाज़ों के बैट की चेकिंग यानी जांच एक रूटीन बन गया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ क्विंटन डी कॉक के साथ सुनील नरेन केकेआर के लिए पारी की शुरूआत करने आए थे. जहां अंपायर को नरेन के बैट की चौड़ाई पर शक हुआ और उन्होंने नरेन से बैट जांच के लिए मांग लिया. ये चेकिंग खेल शुरू होने से पहले ही की गई, जहां मामले में गजब का ट्विस्ट तब देखने को मिला जब उनके बल्ले की मोटाई तय मापदंड से ज्यादा निकली.
Sunil Narine's theft was caught, illegal bat,Now I know bro 😱😱#PBKSvKKR @SunilNarine77 #StarSports #JioHotstar pic.twitter.com/3DWsvJB2al
— Anilkumar Rathva (@anil__rathva) April 16, 2025
सुनील नरेन को मिली वॉर्निंग
आपको बता दें कि ‘इंपैक्ट प्लेयर’ जैसे कुछ अलग से बनाए गए नियमों को छोड़कर आईपीएल के सभी मैच आईसीसी द्वारा तय इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के नियमों के मुताबिक खेले जाते हैं. जिसमें किसी बल्लेबाज़ के बैट की लंबाई-चौड़ाई और गेज की गहराई का भी एक तय पैमाना होता है. सुनील नरेन का बैट इन्हीं तय मानकों पर खरा नहीं उतरा. जिसके बाद नियमों का हवाला देते हुए अंपायर्स ने नरेन को विवादित बैट का इस्तेमाल करने से मना कर दिया. उन्हें इसे लेकर वॉर्निंग भी दी गई, घटनाक्रम की वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
5 रन बनाकर आउट हुए नरेन
इससे पहले हार्दिक पांड्या, शिमरन हेटमायर और फिल सॉल्ट जैसे बल्लेबाज़ों के भी बैट अंपायर चेक कर चुके हैं. पिछले ही मैच में सुनील नरेल ने सीएसके के खिलाफ 44 रनों की तेज़ पारी खेली थी. पंजाब के खिलाफ भी बल्लेबाज़ों की मददगार पिच पर उनसे बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन मैच में नरेन का प्रदर्शन फीका रहा, वो 5 रन बनाकर आउट हुए और केकेआर जीत के लिए मिले 112 रनों के आसान लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई. वैसे इससे पहले गेंदबाज़ी में ज़रूर सुनील नरेन ने 2 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस, इन 4 टीमों पर मंडराया बाहर होने का खतरा