IPL 2025 KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई से मिली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए सनराइजर्स को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में केकेआर ने 80 रनों से एक बड़ी जीत हासिल की. रनों के लिहाज से हैदराबाद के लिए ये आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार रही. इस मैच में गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक, हर चीज में केकेआर आगे रही. फ्रेंचाइजी की तरफ से गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने 3 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी उन्होंने जीता. हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने किसे ठहराया इसके लिए जिम्मेदार आइए आपको बताते हैं.

‘पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी’
केकेआर से मिली हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने माना कि टीम की फील्डिंग बेहद ही खराब रही जिसके चलते हार मिली. उन्होंने कहा, ‘ये अच्छा समय नहीं है. मुझे लगता है कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. फील्डिंग में हमने कई जगह गलतियां की और अंत में हम पीछे रह गए. लगातार 3 मैचों में लगातार हारना हमारे लिए सही नहीं है. हमें पीछे मुड़कर देखना होगा और बेहतर विकल्प तलाशने होंगे.’
This second shot! Venky Iyer, you cannot do this to Pat Cummins. This is disrespectful. This should not be allowed in cricket. WOW 🇮🇳🤯🤯🤯 #TATAIPL #tapmad pic.twitter.com/XJBSieDZ0h
— Farid Khan (@_FaridKhan) April 3, 2025
टीम की फील्डिंग रही सबसे खराब
कोलकाता के खिलाफ टीम की फील्डिंग सबसे ज्यादा खराब रही और कहा जा सकता है कि इसी के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा. खुद पैट कमिंस ने मैच में गलती को बताते हुए कहा कि, मुख्य तौर पर हमारी फील्डिंग बेहद ही खराब रही. ओवरऑल गेंदबाजी खराब नहीं थी. हमें मैदान पर कुछ कैच पकड़ने चाहिए थे और उन्हें थोड़ा पहले ही रोक देना चाहिए था. इसके अलावा हमारे पास स्पिन गेंदबाजी के केवल 3 ओवर ही थे.’
KKR HAS 20-9 RECORD VS SRH. 🥶
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 3, 2025
– 5th consecutive win Vs SRH. 🤯 pic.twitter.com/rnBrZ1Q3tM
इतिहास की सबसे बड़ी हार
हैदराबाद के लिए केकेआर के खिलाफ मिली हार आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार रही. रनों के लिहाज से इससे पहले फ्रेंचाइजी के लिए पिछले सीजन सीएसके के खिलाफ 78 रनों से हार सबसे बड़ी थी. इसके साथ ही केकेआर के लिए सनराइजर्स के खिलाफ ये लगातार पांचवीं जीत रही.
ये भी पढ़िए- KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के 39.25 करोड़ रुपये गए पानी में! सिर्फ 8 रन पर ढेर हुए तीनों ‘शेर’