IPL 2025, KKR vs GT: आईपीएल 2025 में बीती रात गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्ड को उसी के ही घर में करारी शिकस्त दी. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में केकेआर की टीम 8 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी और 39 रनों से हार गई. KKR की ये इस सीजन पांचवीं हार रही.
टीम के लगातार दूसरी हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी निराश नजर आए. उन्होंने खासतौर पर दो खिलाड़ियों को इस हार का जिम्मेदार ठहराया है.
हार के बाद क्या बोले रहाणे?
GT के खिलाफ हार के बाद KKR के कप्तान रहाणे ने कहा, “मुझे लगा था कि इस विकेट पर 199 का टारगेट हासिल किया जा सकता है. हमने गेंदबाजी के दौरान अच्छी वापसी की थी, लेकिन बल्लेबाजी ने फिर से निराश किया. ओपनर्स से अच्छी शुरुआत मिलनी चाहिए थी, वहीं हम पूरे टूर्नामेंट में फेल रहे हैं. हमें अब जल्दी सीखना होगा, खासकर मिडल ओवर्स में स्मार्ट बैटिंग करनी होगी.”
रहाणे ने आगे कहा, “जब बड़े टारगेट का पीछा कर रहे हो, तो ओपनिंग जोड़ी से शानदार शुरुआत चाहिए होती है. हमें अपनी बैटिंग यूनिट के तौर पर सुधार करना होगा. फील्डिंग पर भी हमें और मेहनत करनी होगी. अगर हम 15-20 रन बचा लें, तो फर्क पड़ता है. ये सब हमारे रवैये पर निर्भर करता है, और हमारे खिलाड़ी मेहनत कर भी रहे हैं.”
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मुकाबले की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया था. गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने 90 रन और साई सुदर्शन ने 52 रन बनाए. इनके अलावा, जोस बटलर ने भी 41 रनों की पारी खेली और स्कोर 198 तक पहुंचा दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. डि कॉक की जगह लाए गए रहमानुल्लाह गुरबाज मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि सुनील नरेन ने 17 रन बनाए. हालांकि, कप्तान रहाणे ने 36 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और रशीद खान ने 2-2 विकेट चटकाए.
Marching ahead in emphatic fashion 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2025
Table-toppers #GT continue their winning run with a dominant 39-run victory👏
Scorecard ▶ https://t.co/TwaiwD5D6n#TATAIPL | #KKRvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/qoqWyWAhFJ
ये भी पढ़ें- KKR vs GT: क्या शुभमन गिल करने वाले हैं शादी? बीच IPL में किसने पूछा उनसे ये सवाल!