---Advertisement---

क्रिकेट

PBKS के खिलाफ शर्मनाक हार से टूटा KKR कप्तान अजिंक्य रहाणे का दिल, कहा- ‘मेरी ही गलती…’

आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ 112 रनों के आसान से लक्ष्य को चेज नहीं कर सकी और टीम को 16 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

IPL 2025, PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 112 रन के आसान से टारगेट को चेज न कर पाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खुद हार की जिम्मेदारी ली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम सिर्फ 111 रन पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन केकेआर की पूरी टीम 95 रन पर ही ढेर हो गई. इसी के साथ केकेआर को एक शर्मनाक हार मिली और पंजाब ने IPL में सबसे छोटे टारगेट को डिफेंड करने का रिकॉर्ड बना डाला.

हार के बाद क्या बोले रहाणे?

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब अजिंक्य रहाणे से उनकी फीलिंग्स पूछी गईं तो वो कुछ सेकंड तक चुप रहे. फिर बोले, “समझाने के लिए कुछ नहीं है. सबने देखा वहां क्या हुआ. हमारी कोशिश काफी खराब रही. मैं अपनी गलती मानता हूं, मैंने बेकार शॉट खेला. वो गेंद विकेट से मिस हो रही थी, लेकिन सब कुछ वहीं से गड़बड़ हो गया. उस वक्त रिस्क नहीं लेना चाहता था और मैं खुद भी श्योर नहीं था, इसलिए DRS नहीं लिया.”

---Advertisement---

उन्होंने आगे कहा, हम लापरवाह थे और हमें पूरी जिम्मदारी लेने चाहिए. इस समय मेरे दिमाग में बहुत सारी चीजें चल रही हैं. यह हमारे लिए आसान टारगेट था. मुझे खुद को शांत रखने की जरूरत है. मुझे नहीं पता मैं लड़कों से क्या कहने वाला हूं. अभी भी पॉजीटिव रहना होगा. टूर्नामेंट का आधा हिस्सा अभी भी बाकी है. इस पर ध्यान देना होगा और आगे बढ़ना होगा.”

रहाणे की ये गलती पड़ी भारी

दरअसल, 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम ने 6 ओवर में 55 रन बना लिए थे और हाथ में 8 विकेट बचे थे. मैच पूरी तरह KKR की पकड़ में था और जीत करीब लग रही थी. तभी 8वें ओवर में केकेआर कप्तान युजवेंद्र चहल की गेंद पर LBW हो गए, लेकिन रिप्ले में दिखा कि बॉल ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी. अगर वो रिव्यू ले लेते तो शायद आउट न होते. रहाणे के आउट होते ही केकेआर की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और टीम ने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 33 रन के अंदर खो दिए.

ये भी पढ़ें- DC vs RR Pitch Report: जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, जानें पिच रिपोर्ट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs KKR Highlights: 112 का टारगेट चेज नहीं कर पाई केकेआर, रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 16 रन से दर्ज की जीत

Apr 15, 2025
KKR
  • 22:52 (IST) 15 Apr 2025

    95 रन सिमटी केकेआर

  • 22:36 (IST) 15 Apr 2025

    केकेआर को लगा 9वां झटका

  • 22:22 (IST) 15 Apr 2025

    हर्षित राणा की चले पवेलियन

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

मौत को मात देने के बाद IPL से जुड़ेगा इंग्लैंड का दिग्गज क्रिकेटर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की ज़िंदगी पूरी दुनिया के लिए मिसाल है. कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझने के बावजूद युवराज ने 2011 में भारत को वर्ल्ड कप का खिताब जिताया. फिर कैंसर से ज़िंदगी की जंग जीतने के बाद 2012 में क्रिकेट में वापसी की. एक बार फिर ऐसी ही एक और मिसाल आईपीएल में दिखने जा रही है. जहां कैंसर से ज़िंदगी की जंग जीतने के बाद एक क्रिकेटर वापसी कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर …

View All Shorts