IPL 2025, PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 112 रन के आसान से टारगेट को चेज न कर पाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खुद हार की जिम्मेदारी ली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम सिर्फ 111 रन पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन केकेआर की पूरी टीम 95 रन पर ही ढेर हो गई. इसी के साथ केकेआर को एक शर्मनाक हार मिली और पंजाब ने IPL में सबसे छोटे टारगेट को डिफेंड करने का रिकॉर्ड बना डाला.
हार के बाद क्या बोले रहाणे?
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब अजिंक्य रहाणे से उनकी फीलिंग्स पूछी गईं तो वो कुछ सेकंड तक चुप रहे. फिर बोले, “समझाने के लिए कुछ नहीं है. सबने देखा वहां क्या हुआ. हमारी कोशिश काफी खराब रही. मैं अपनी गलती मानता हूं, मैंने बेकार शॉट खेला. वो गेंद विकेट से मिस हो रही थी, लेकिन सब कुछ वहीं से गड़बड़ हो गया. उस वक्त रिस्क नहीं लेना चाहता था और मैं खुद भी श्योर नहीं था, इसलिए DRS नहीं लिया.”
उन्होंने आगे कहा, हम लापरवाह थे और हमें पूरी जिम्मदारी लेने चाहिए. इस समय मेरे दिमाग में बहुत सारी चीजें चल रही हैं. यह हमारे लिए आसान टारगेट था. मुझे खुद को शांत रखने की जरूरत है. मुझे नहीं पता मैं लड़कों से क्या कहने वाला हूं. अभी भी पॉजीटिव रहना होगा. टूर्नामेंट का आधा हिस्सा अभी भी बाकी है. इस पर ध्यान देना होगा और आगे बढ़ना होगा.”
Ajinkya Rahane said, "I take all the blame for this loss. As a captain, I needed to bat more responsibly".
– Rahane as captain! 👌👏 pic.twitter.com/Rv87UGn1MP---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2025
रहाणे की ये गलती पड़ी भारी
दरअसल, 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम ने 6 ओवर में 55 रन बना लिए थे और हाथ में 8 विकेट बचे थे. मैच पूरी तरह KKR की पकड़ में था और जीत करीब लग रही थी. तभी 8वें ओवर में केकेआर कप्तान युजवेंद्र चहल की गेंद पर LBW हो गए, लेकिन रिप्ले में दिखा कि बॉल ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी. अगर वो रिव्यू ले लेते तो शायद आउट न होते. रहाणे के आउट होते ही केकेआर की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और टीम ने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 33 रन के अंदर खो दिए.
This is why Ajinkya Rahane should have reviewed that but he decided to let Yuzvendra Chahal have a free wicket. https://t.co/JrrtxBkLQj pic.twitter.com/krNgiKHNZ6
— Vipul 🇮🇳 (@Vipul_Espeaks) April 15, 2025
ये भी पढ़ें- DC vs RR Pitch Report: जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, जानें पिच रिपोर्ट