चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईपीएल 2025 में जीत दर्ज की है. धोनी ने आखिरी ओवर में छक्का जड़ा और टीम को 2 विकेट से मुकाबला जीता दिया. वहीं हार के साथ केकेआर टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता बहुत ही मुश्किल हो गया है.
IPL 2025, KKR vs CSK Highlights: आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. मैच में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. केकेआर की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 179 रन बना डाले. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 48 रनों की पारी खेली, तो वहीं मनीष पांडे ने 36 रन बनाए थे. अंत में आंद्रे रसेल ने भी 38 रन जोड़े, तो वहीं सीएसके के लिए नूर अहमद ने 4 विकेट अपने नाम किया था.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उर्विल पटेल ने 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 52 रन तो वहीं शिवम दूबे ने 45 रन बनाए. अंत में 17 रन बनाकर चेन्नई की टीम ने 2 विकेट से मुकाबला जीत लिया. लगातार 4 हार के बाद अब सीएसके ने जीत दर्ज की है. वहीं इस हार के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई हैं. अगले दोनों मैच जीतने के साथ ही साथ अब उन्हें बाकी टीमों के हारने की दुआ भी करनी होगी.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 19वें ओवर में 2 विकेट गंवा दिया है. शिवम दुबे के बाद नूर अहमद भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शिवम दुबे के रूप में 7वां विकेट गंवा दिया है. दुबे 45 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस 52 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने हैं. इस विकेट के साथ ही सीएसके की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के उभरते हुए मध्यक्रम के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 गेंदो में ही पचासा जड़ दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये उनका पहला पचासा है.
सीएसके की टीम ने पावरप्ले में भी 5 विकेट गंवा दिया है. रवींद्र जडेजा 19 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले 5 ओवर में ही 56 रनों पर 4 विकेट गंवा दिया है. रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 3 ओवर में 37 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिया है. उर्विल पटेल 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर हर्षित राणा का शिकार बने.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दूसरे ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाज का विकेट गंवा दिया है. आयुष म्हात्रे और डेवॉन कॉन्वे दोनों ही अपना खाता नहीं खोल सके.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पारी की दूसरी गेंद पर ही आयुष म्हात्रे का विकेट गंवा दिया. म्हात्रे बिना खाता खोले ही वैभव अरोड़ा का शिकार बने.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे ने 48 रन बनाए तो वहीं मनीष पांडे ने 36 रन जोड़े. आंद्रे रसेल ने भी अंत में 38 रन जोड़े.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 167 रनों पर छठा विकेट गंवा दिया है. रिंकू सिंह 9 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने हैं.
केकेआर की टीम ने आंद्रे रसेल के रूप में 5वां विकेट गंवा दिया है. रसेल 38 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने हैं. नूर ने इस मुकाबले में 3 विकेट झटके हैं.
केकेआर की टीम ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में चौथा विकेट गंवा दिया है. रहाणे 48 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने.
चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद ने 1 ही ओवर में 2 विकेट निकाल दिया. सुनील नरेन के बाद अंगकृष रघुवंशी भी 1 रन बनाकर नूर का शिकार बन गए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 8वें ओवर में सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन का विकेट गंवा दिया है. महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें स्टंप कर दिया.
टॉस जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब पावरप्ले को भी अपने नाम कर लिया है. पहले 6 ओवर में केकेआर ने 1 विकेट गंवाकर 67 रन बनाए हैं. सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर डटे हुए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गुरबाज 11 रन बनाकर अंशुल कंबोज का शिकार बने.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी शुरू हो गई है. सीएसके के लिए पहला ओवर खलील अहमद डाल रहे हैं. वहीं केकेआर के लिए सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज क्रीज पर उतरे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मारकंडे.
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, दीपक हुड्डा.
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव किए हैं.