KKR vs CSK: आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता के खिलाफ कमाल कर दिया है. मुकाबले में टॉस जीतकर अजिंक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद उनकी टीम ने 20 ओवरों में 179 रन भी बनाए. विकेटकीपिंग करते समय महेंद्र सिंह ने अंगकृष रघुवंशी को पवेलियन भेजते ही इतिहास रच दिया है. वो आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
MS Dhoni as Wicket-Keeper in IPL:
Catches Taken – 153
Stumpings done – 47
Total Dismissals – 200*
MS Dhoni becomes first wicket-keeper to do 200 dismissals in IPL.#MSDhoni #Dhoni #IPL2025 #KKRvCSK #KKRvsCSK---Advertisement---— sudharshan sridharan (@sudharshansrid1) May 7, 2025
महेंद्र सिंह धोनी ने रचा इतिहास
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले सुनील नरेन को स्टंपिंग किया. जिसके बाद इसी ओवर में धोनी ने नूर अहमद की गेंद पर अंगकृष रघुवंशा का मुश्किल कैच पकड़ा. इस कैच को पकड़ते ही महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रच दिया है. आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 200 शिकार करने वाले धोनी पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस बीच 153 कैच पकड़े हैं, तो वहीं 53 स्टंपिंग भी किया है. महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल इतिहास से सबसे सफल विकेटकीपर बन चुके हैं. बतौर कप्तान भी माही ने इस मैच में कमाल किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर
सीएसके के लिए युवा खिलाड़ी छोड़ रहे हैं प्रभाव
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं. आयुष म्हात्रे ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए छाप छोड़ा है. इसके अलावा नूर अहमद और अंशुल कंबोज ने भी मैनेजमेंट को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. आज कोलकाता के खिलाफ उर्विल पटेल ने भी 11 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलकर खुद को साबित कर दिया है. वहीं विदेशी डेवाल्ड ब्रेविस तो मध्यक्रम में रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को अगले सीजन के लिए उम्मीद दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: T20 Mumbai League 2025 के ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, नंबर 4 पर आयुष म्हात्रे