IPL 2025: Ajinkya Rahane के निशाने पर ये खास उपलब्धि, आज करेंगे कमाल?
Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 का अगला मुकाबला 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में अजिंक्य रहाणे एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.

Ajinkya Rahane: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 21 अप्रैल यानी आज इस सीजन का 39वां मुकाबला खेला जाना है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में सबकी नजर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर रहेगी, जो इस सीजन बढ़िया रंग में दिखे हैं. रहाणे के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है, वो चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार बैटर सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. इस समय KKR 7 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है, जबकि गुजरात 7 मैचों में 10 अंकों के साथ टेबल में शीर्ष पर है. केकेआर इस मैच को जीतकर पटरी पर लौटने की कोशिश में होगी. रहाणे पर टॉप ऑर्डर में आकर तेजी से रन बनाने की चुनौती रहेगी.
अजिंक्य रहाणे के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं. उनके पास इस मैच में अपने आईपीएल करियर में 500 चौके पूरे करने का मौका होगा. अगर रहाणे आज 3 चौके और लगा लेते हैं तो वो 500 चौके पूरे करने वाले बल्लेबाजों के खास क्लब में एंट्री कर लेंगे.
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 बैटर
- शिखर धवन- 768 चौके
- विराट कोहली- 732 चौके
- डेविड वॉर्नर- 663 चौके
- रोहित शर्मा- 609 चौके
- सुरेश रैना- 506 चौके
सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
अजिंक्य रहाणे आज अगर 10 चौके लगाते हैं, तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में सुरेश रैना (506 चौके) को पीछे छोड़ देंगे. इस लिस्ट में शिखर धवन नंबर एक पर हैं, जिन्होंने 222 मैचों में 768 चौके लगाए हैं.
अजिंक्य रहाणे का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
रहाणे ने इस सीजन KKR के लिए 7 मैचों में 221 रन बनाए हैं. उनका औसत 36.83 और स्ट्राइक रेट 148.32 है. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. पिछले मैच में हार के बाद KKR के बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी है. टीम चाहेगी कि इस अहम मुकाबले में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और गुजरात को हराकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर आए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बाद MS Dhoni संन्यास लेंगे या नहीं? करारी हार के बाद दे दिया ये बड़ा हिंट
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, किशन-अय्यर की वापसी, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत