KKR vs GT: IPL 2025 का 39वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. जहां पर कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने गुजरात टाइटंस टीम की बड़ी चुनौती होगी. केकेआर की टीम जहां पिछले कुछ मैच से अच्छा नहीं कर पा रही है, वहीं गुजरात टाइटंस की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. होस्ट कोलकाता के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद अहम है. ऐसे में मुकाबला शानदार होने की पूरी उम्मीद है.
Lights, Knights, Action! 🎬 🏏
Book your tickets for the Monday Night Premiere of #KKRvGT only on @bookmyshow pic.twitter.com/zBtmMHeNYs---Advertisement---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 20, 2025
केकेआर को जीत की राह पर करनी होगी वापसी
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम 7 मैच में सिर्फ 3 मैच ही जीती है. ऐसे में इस मुकाबले में हार से टीम टूर्नामेंट में फंस चुकी है. हालांकि उसके बाद भी केकेआर की टीम प्लेइंग 11 में कोई बड़ा बदलाव नहीं करने वाली है. केकेआर की टीम सेटल नजर आ रही है. वहीं गुजरात टीम की बात करें तो उन्होंने 7 मैच में से 5 मैच अपने नाम किया है. ऐसे में गुजरात की टीम प्लेइंग 11 में एक बदलाव कर सकती है. लंबे समय के बाद टीम शाहरुख खान को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेज सकती है.
ये भी पढ़ें: KKR vs GT Dream Team: ये 11 प्लेयर्स आपको बना सकते हैं करोड़पति, इन 2 खिलाड़ियों को बनाए कप्तान और उपकप्तान
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंपैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे यह 5 धुरंधर, हर मैच में बरसा रहे चौके-छक्के