KKR vs LSG: आईपीएल 2025 के 21वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में एक समय केकेआर की टीम जीत के करीब नजर आ रही थी, लेकिन उसके बाद मैच का रुख पलट गया. रोमांचक मुकाबले में हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे भड़क गए. इसके साथ ही उन्होंने बताया की क्यों उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
WELL DONE, AJINKYA RAHANE. 👏
– A quality knock of 61 (35) in the big run chase Vs LSG. pic.twitter.com/9ZncazSiRe---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 8, 2025
अजिंक्य रहाणे ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया मुकाबला
लखनऊ के खिलाफ कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 35 गेंदो में 61 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर ने भी छोटी-छोटी पारियां खेली. मुकाबले में हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘यह मुकाबला बहुत कड़ा था. जैसे मैंने टॉस के समय कहा था, पिच पूरे 40 ओवर तक अच्छी रही. हमने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में सिर्फ 4 रन से हार गए. जब आप 230 से ज्यादा रन का पीछा करते हैं, तो विकेट गिरना तय होता है. बल्लेबाजी के लिए यह बहुत अच्छी पिच थी, लेकिन बल्लेबाजों को सेट होने में थोड़ा समय लगा.’
ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: प्रियांश आर्या ने दमदार बल्लेबाजी से मचाया तहलका, सिर्फ 39 गेंदो में जड़ दिया सैकड़ा
रहाणे ने बताया गेंदबाजी में कहां रह गई कमी
सीजन में अब तक शानदार गेंदबाजी कर रही केकेआर की टीम इस मुकाबले में अच्छा नहीं कर सकी और 238 रन खा गई. जिसके बारे में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और हम आमतौर पर बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते हैं. सुनील नारायण आज गेंद से संघर्ष करते नजर आए. वरुण और सुनील आमतौर पर बीच के ओवरों में मैच कंट्रोल करते हैं, लेकिन आज गेंदबाजों के लिए दिन मुश्किल भरा था.
ये भी पढ़ें: KKR vs LSG: इन 4 ‘गुनहगारों’ के कारण जीता हुआ मैच हारी कोलकाता नाईट राइडर्स