KKR vs LSG: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गेंदबाजों के लिए कुछ भी खास नहीं है. आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में इस पिच पर रनों की बारिश हुई है. जहां पर बल्लेबाजों की चांदी हुई तो गेंदबाजों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज होता ही है. इस मुकाबले में लखनऊ टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इसी के साथ शार्दुल ने मोहम्मद सिराज के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.
In his 100th IPL match, Shardul Thakur became the first player in IPL history to bowl 5 CONSECUTIVE wides.
Players with 5 wides in an IPL over:
Mohammed Siraj v MI, Bengaluru (2023)
Shardul Thakur v KKR, Kolkata (2025)*
Both bowled 11 deliveries in the over, which is the joint… pic.twitter.com/RkhvpZwDot---Advertisement---— All Cricket Records (@Cric_records45) April 8, 2025
शार्दुल ठाकुर के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
बड़े लक्ष्य का बचाव करने उतरी लखनऊ टीम के लिए 13वां ओवर फेंकने आए शार्दुल ठाकुर ने पहली 5 गेंद वाइड फेंकी. जिसके कारण ही ये ओवर कुल 11 बॉल का हो गया. इसी के साथ आईपीएल में शार्दुल ठाकुर किसी एक ओवर में सबसे ज्यादा वाइड फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पहला नाम मोहम्मद सिराज का है. जिन्होंने आईपीएल 2023 में मुंबई के खिलाफ एक ओवर में 5 वाइड गेंद डाली थी. शार्दुल ने हालांकि अपने इस ओवर के अंत में अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजकर मैच का रुख भी बदल दिया.
ये भी पढ़ें: KKR vs LSG: जुर्माने के बाद बदला दिग्वेश राठी का सेलिब्रेशन, क्या फिर बीसीसीआई ले सकता है एक्शन?
रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हारी केकेआर
मैच में अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद लखनऊ टीम ने 20 ओवरों में 238 रन बना डाले थे. जिसमें निकोलस पूरन के 87 रन और मिचेल मार्श के 81 रन बेहद अहम थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने अच्छा प्रदर्शन किया. जिसके बाद भी उनकी टीम को 4 रनों से मैच में हार मिली है. हालांकि इस लखनऊ टीम ने भी बहुत बड़ी गलती की. लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने पारी में कुल 20 वाइड बॉल फेंकी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: देसी नहीं विदेशी बने लखनऊ सुपर जायंट्स की जान, मैदान पर बचा रहे हैं टीम का सम्मान