IPL 2025: फिर बदलेगा KKR vs LSG मैच का वेन्यू! अब गुवाहाटी में नहीं यहां खेला जाएगा मुकाबला
कोलकाता पुलिस ने पहले बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) से कहा था कि राम नवमी को ध्यान में रखते हुए यह मैच ईडन गार्डन्स से कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए. पुलिस का कहना था कि राम नवमी की व्यवस्था में काफी भारी तादाद में पुलिस मौजूद रहेगी, जिसके चलते मैच के लिए सुरक्षा इंतजाम कर पाना मुश्किल होगा.
KKR vs LSG IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है. कल यानी 22 मार्च को पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें एतिहासिक इडेन गार्डन्स में आमने-सामने होंगी. हालांकि, 6 अप्रैल को केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाले मुकाबले के वेन्यू को लेकर समस्या बनी हुई है.
यह मैच पहले इडेन गार्डन्स में होना तय था, लेकिन फिर खबरें आईं कि राम नवमी को देखते हुए यह मुकाबला गुवाहाटी शिफ्ट किया जा सकता है, लेकिन अब कोलकाता पुलिस ने पक्की सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है, जिससे यह मुकाबला अब ईडन गार्डन्स में ही होगा.
कोलकाता पुलिस ने बदला फैसला
दरअसल, कोलकाता पुलिस ने पहले बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) से कहा था कि राम नवमी को ध्यान में रखते हुए यह मैच ईडन गार्डन्स से कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए. पुलिस का कहना था कि राम नवमी की व्यवस्था में काफी भारी तादाद में पुलिस मौजूद रहेगी, जिसके चलते मैच के लिए सुरक्षा इंतजाम कर पाना मुश्किल होगा.
लेकिन अब उन्होंने अपना फैसला बदल दिया है और भरोसा दिया है कि वे मैच के लिए पूरा सिक्योरिटी अरेंजमेंट करेंगे. इसके बाद तय हो गया है कि 6 अप्रैल को LSG और KKR का मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
🚨 IPL MATCH RESCHEDULE. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 20, 2025
– Kolkata Police requested to reschedule KKR Vs LSG at Eden Gardens on 6th April citing heavy security deployment across the city for Ram Navami celebration. pic.twitter.com/G0j1AVjsTh
IPL 2025 के लिए केकेआर का स्कवाड
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन.
ये भी पढ़ें- IPL Top Finishers: वो 7 सुपरस्टार जो मैच को फिनिश करने में हैं माहिर, अकेले मैच पलटने का रखते हैं दम