---Advertisement---

क्रिकेट

KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ ये खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं Ajinkya Rahane, पीछे छूटेंगे गेल-उथप्पा?

Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 में केकेआर की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे अपने आईपीएल करियर में एक खास उपलब्धि हासिल करने के बेहद खराब आ गए हैं. वो आज पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ा कमाल कर सकते हैं.

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. यह मैच आज यानी 26 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम 7 बजे टॉस होना है, जबकि 7 बजकर 30 मिनट पर पहली गेंद डाली जाएगी. इस सीजन कोलकाता की टीम लगातार दो हार के बाद जीत की तलाश में उतरेगी. इस मुकाबले में सबकी नजर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर रहने वाली, जो एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

अजिंक्य रहाणे के पास बड़ा मौका

KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे इस मैच में एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं. उनके पास आईपीएल में 5 हजार रनों का आंकड़ा पूरा करने का बढ़िया मौका है. रहाणे के नाम 193 मैचों की 179 पारियों में अबी 4913 रन हैं. अब 83 रन बनाते ही वो इस लीग में 500 रनों का आंकड़ा छू लेंगे.

---Advertisement---

अगर रहाणे 83 रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले 9वें बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, एमएस धोनी और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी यह कमाल कर चुके हैं.

आईपीएल 2025 में कैसा रहा रहाणे का प्रदर्शन?

रहाणे इस सीजन केकेआर के कप्तान हैं और बल्ले से कमाल कर रहे हैं. पहले 8 मैचों में रहाणे ने 8 मैचों में 38.71 के औसत से 271 रन बनाए हैं.

---Advertisement---

आईपीएल में 5000+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

  • विराट कोहली – 8396
  • रोहित शर्मा – 6856
  • शिखर धवन – 6769
  • डेविड वॉर्नर – 6565
  • सुरेश रैना – 5528
  • महेंद्र सिंह धोनी – 5383
  • एबी डिविलियर्स – 5162
  • केएल राहुल – 5006
  • क्रिस गेल (4965)
  • रॉबिन उथप्पा (4952)

KKR के सामने प्लेऑफ में जगह बनाने की चुनौती

कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने इस बार प्लेऑफ में जगह पक्की करने की चुनौती खड़ी हुई है, क्योंकि ये टीम 8 में से 5 मैच हारकर प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है. अब इस टीम को पंजाब किंग्स को हर हाल में हराना होगा. कप्तान अजिंक्य रहाणे पर टीम की जीत का दबाव होगा, और सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी.

ये भी पढ़ें: MI vs LSG Dream Team: 45वें मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों से बनाएं ड्रीम टीम, बदल सकती है किस्मत

Nida Dar: इस दिग्गज ने किया ब्रेक लेने का ऐलान, पाकिस्तान क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Sri Lanka Premier League
क्रिकेट

श्रीलंका प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन समेत 2 टीमों पर लगा बैन, LPL सीज़न 2025 से पहले मचा 'हड़कंप'

श्रीलंका प्रीमियर लीग के 2025 सीज़न से पहले एक बड़ा झटका सामने आया है, जहां डिफेंडिंग चैंपियन जाफना किंग्स समेत 2 टीमों को लीग से बाहर कर दिया गया है दोनों ही टीमों के कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

View All Shorts