KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स की टीम सीजन 18 शुरु होने से पहले अपनी सलामी जोड़ी को लेकर परेशान नजर आ रही थी. इस टीम के पास अनुभवी सलामी बल्लेबाज नहीं थे, लेकिन 5 हफ्ते पूरा होने के बाद अब इस टीम की सलामी जोड़ी सबसे ज्यादा खतरनाक नजर आ रही है. युवा प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने इस सीजन में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. केकेआर के खिलाफ तो इस जोड़ी ने इतिहास ही रच दिया है.
Top Class knock from Prabhsimran 🫡#KKRvsPBKS pic.twitter.com/9Tz5VDtksI
---Advertisement---— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) April 26, 2025
प्रियांश-प्रभसिमरन की जोड़ी चमकी
कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा उठाकर उनकी सलामी जोड़ी ने इतिहास रच दिया. प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने 120 रनों की पार्टनरशिप की. इसी के साथ केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स टीम की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है. इससे पहले क्रिस गेल और केएल राहुल ने साल 2018 में इसी ईडन गार्डन्स में 116 रनों की साझेदारी की थी. इन दोनों अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े स्टार गेंदबाजों की भी जमकर पिटाई की है.
ये भी पढ़ें: MI vs LSG: हार के बाद ऋषभ पंत कर सकते हैं प्लेइंग 11 में बदलाव, हार्दिक पांड्या अपने खिलाड़ियों पर जताएंगे भरोसा
पंजाब किंग्स ने बनाया बड़ा स्कोर
युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 35 गेंदो में 69 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान 197.14 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 8 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं उनका साथ देते हुए दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने भी 49 गेंदो में 83 रनों की पारी खेली. प्रभसिमरन सिंह ने 169.39 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 6 चौके और छह ही छक्के भी जड़े. इन दोनों बल्लेबाजों के दमदार पारियों के कारण ही पंजाब किंग्स की टीम अंत में खराब बल्लेबाजी करने के बाद भी 20 ओवरों में 201 रन बनाने में सफल रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बोझ बना ये खिलाड़ी, करोड़ो रुपए करा दिया बर्बाद!