IPL 2025: कोलकाता में 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल के 18वें सीजन का ओपनिंग मैच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले के दौरान आरसीबी की पारी में एक क्रिकेट फैन अचानक मैदान में घुसकर सीधे विराट कोहली के पास पहुंच गया. हालांकि, तुरंत ही सुरक्षा गार्ड वहां आ गए और फैन को मैदान से बाहर ले गए. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Respect for the Legend! 👑✨ #ViratKohli𓃵 #KKRvRCB pic.twitter.com/xAqKZU6nae
---Advertisement---— Shilpa (@shilpa_cn) March 22, 2025
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फैन विराट कोहली के गले लग रहा है. इस दौरान सुरक्षा गार्ड्स भी वहां मौजूद हैं और किंग कोहली भी फैन को गले लगा रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर अक्सर देखा जाता है कि मैच के दौरान फैन कोहली के पास पहुंच जाते हैं. इससे पहले रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान भी एक क्रिकेट फैन विराट कोहली के पास पहुंच गया था.
A FAN HUGGING KING KOHLI….!!!! [📸: CricSubhayan] pic.twitter.com/6RGudXYxmP
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
ऐसा रहा मैच का हाल
आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए, जिसमें अजिंक्य रहाणे (56) और सुनील नरेन (44) की अहम पारियां रहीं. आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. इसके जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली (59*) और फिल सॉल्ट (56) की दमदार पारियों की बदौलत 22 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन वे आरसीबी को जीतने से नहीं रोक सके. क्रुणाल पांड्या प्लेयर ऑफ द मैच बने.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ओपनिंग मैच में RCB का जलवा, KKR को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा