KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाला है. जहां पर शाहरुख खान की चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ने वाली है. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करके सीजन की शुरुआत जीत के साथ करने का पूरा प्रयास करेंगी. इस मुकाबले में ईडन गार्डन्स स्टेडियम का भी बेहद अहम रोल होने वाला है. सभी जानना चाहते हैं कि इस विकेट पर गेंदबाजों या बल्लेबाजों में से किसका जलवा देखने को मिलेगा.
The Knights’ Legacy 🏆🏆🏆 pic.twitter.com/HfTRK82j0n
---Advertisement---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 19, 2025
ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
गौतम गंभीर जब कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के कप्तान हुआ करते थे, तो उस समय ईडन की पिच स्पिनरों के लिए मददगार होती थी. पिछले कुछ सालों में पिच का व्यवहार पूरी तरह से बदल गया है. अब इस विकेट पर भी बल्लेबाजों का ही जलवा देखने को मिलता है.
इस स्टेडियम में आउटफील्ड काफी तेज होता है, ऐसे में अगर गेंद एक पार फील्डर से बच कर 30 यार्ड का सर्किल से निकल जाती हैं तो चौका रोकना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है. इस पिच पर बाउंस मिलता है, जिसके कारण ही बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में आसानी होती है. पारी की शुरुआत में इस पिच पर थोड़ी स्विंग मिलती है. ऐसे में तेज गेंदबाज इस पिच पर पावरप्ले के दौरान अपना जलवा दिखा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में आखिरी बार खेलते हुए दिख सकते हैं ये 7 दिग्गज, लिस्ट में 3 विदेशी प्लेयर भी शामिल
जानिए इस मैदान के आंकड़े
ईडन गार्डन्स में अब तक आईपीएल के 93 मैच आयोजित हुए हैं. जिसमें से 38 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, वहीं 55 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीता है. इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला अच्छा साबित होता है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर पंजाब किंग्स की टीम ने बनाया है. जिन्होंने केकेआर के खिलाफ 4 विकेट खोकर 262 रन बनाए थे. वहीं इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर आरसीबी की टीम के नाम दर्ज है, जो सिर्फ 49 रनों पर ढेर भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीजन 18 के सभी 10 कप्तानों में कौन हैं सबसे आगे, हैरान करने वाली है नई लिस्ट