IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज कल यानी शनिवार, 22 मार्च से होने जा रहा है. आईपीएल का यह 18वां सीजन होगा. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. ओपनिंग मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में होगा. पहले मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं.
आईपीएल 2025 का पहला मैच केकेआर के घर में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए आरसीबी की टीम दो दिन पहले ही कोलकाता पहुंच चुकी है और जमकर प्रैक्टिस कर रही है. आइए जानते हैं, मैच वाले दिन कोलकाता का मौसम कैसा रहेगा?
Eden Gardens is calling 🎟️
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 20, 2025
Win FREE tickets to watch your Knights live! Just download the Knight Club App, register, and get ready to cheer from the stands 💜 https://t.co/jhkUjXAzr0 pic.twitter.com/KgifRVg2fI
मैच वाले दिन कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम?
केकेआर बनाम आरसीबी, सीजन का पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा. इस मैच में बारिश की संभावना है. weather.com के मुताबिक, मैच वाले दिन शाम 7 बजे से लेकर 8 बजे तक बारिश की 10 प्रतिशत चांस हैं. वहीं 8 से 9 बजे तक 50 प्रतिशत और 9 से 10 के बीच 70 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है. ऐसे में अगर पहले मैच का खेल बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा.
आईपीएल 2025 के लिए दोनों टीमें
केकेआर- अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन.
आरसीबी- विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 18वें सीजन के पहले मैच में कैसी होगी MI की प्लेइंग इलेवन? देखें VIDEO