---Advertisement---

क्रिकेट

Andre Russell: ‘देर आए पर दुरुस्त आए’, आंद्रे रसेल ने बल्ले से मचाई खलबली, बनाया ये खास रिकॉर्ड

Andre Russell: आंद्रे रसेल इस वक्त सुर्खियों में हैं. वेस्टइंडीज से आने वाले इस दिग्गज ऑलराउंडर ने आईपीएल 2025 में पहली फिफ्टी ठोकी और ईडन गार्डन्स के मैदान पर इतिहास रच दिया. उनके विस्फोटक पारी के दम पर केकेआर ने आरआर को 207 रनों का टारगेट दिया है.

Andre Russell
Andre Russell

Andre Russell: आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले से पहले आंद्रे रसेल ने सिर्फ 72 रन बनाए थे. उनका बेहद बुरा फॉर्म था, लेकिन आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस खिलाड़ी ने अपना पुराना अंदाज दिखाया और आरआर के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. रसेल ने पहली 9 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाए, फिर कुल 22 गेंदों पर फिफ्ठी ठोक दी. उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए और केकेआर का स्कोर 200 पार ले गए.

एक वक्त लग रहा था कि कोलकाता की टीम मुश्किल से 180 तक पहुंचेगी, लेकिन केकेआर के लिए रघुवंशी, रसेल और रिंकू सिंह ने आखिरी 5 ओवरों में 85 रन ठोक टीम का स्कोर 206 तक पहुंचा दिया. आंद्रे रसेल ने सीजन का पहला अर्धशतक जमाया और ईडन गार्डन्स में रिकॉर्ड की बारिश कर दी. रसेल ने जिस तरह से अहम मैच में केकेआर के लिए रन बनाए उन्हें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘देर आए पर दुरुस्त आए’.

---Advertisement---

आंद्रे रसेल ने किया ये कमाल

कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने ईडन गार्डन्स पर 1000 टी20 रन पूरे कर लिए हैं. वो गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के बाद इस आंकड़े को छूने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. इतना ही नहीं रसेल के नाम अब इस मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के भी हो चुके हैं. ईडन गार्डन्स में उन्होंने 86 सिक्स जमाए हैं. आईपीएल में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने बेंगलुरु में 137 सिक्स जमाए हैं.

आईपीएल में एक मैदान पर सबसे ज़्यादा छक्के,

137 – विराट कोहली, बेंगलुरु
127 – क्रिस गेल, बेंगलुरु
118 – एबी डिविलियर्स, बेंगलुरु
110 – रोहित शर्मा, मुंबई
86* – आंद्रे रसेल, कोलकाता

5वें नंबर पर बैटिंग करने आए थे रसेल

आंद्रे रसेल ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक जमाया. रसेल नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए थे. उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 57 रन किए. रसेल 15.2 ओवर के बाद 9 गेंदों पर 2 रन बनाकर खेल रहे थे, जब पूरी पारी खत्म हुई तो उनका स्कोर 57* था. उन्होंने अंगकृष रघुवंशी के साथ 33 गेंदों में 61 रन की साझेदारी निभाई. रिंकू सिंह के साथ 11 गेंदों में 34* रन जोड़े.

कैसा है आंद्रे रसेल का IPL करियर?

रसेल साल 2012 से आईपीएल खेल रहे हैं. उन्होंने साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक 138 मुकाबले खेले हैं. 113 पारियों में 28.40 की औसत और 174.20 की स्ट्राइक रेट से 2,613 रन बनाए हैं. रसेल के बैट से 12 अर्धशतक निकले हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88* रन रहा है. आईपीएल 2025 में रसेल ने 11 मैचों की 8 पारियों में 18.42 की औसत और 161.25 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे पर आया अपडेट, BCB ने सीरीज रद्द होने की खबर पर चुप्पी तोड़ी!

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Virat Kohli
क्रिकेट

विराट कोहली ने क्यों लिया टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट? सामने आई बड़ी वजह

Virat Kohli Retirement: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि उन्होंने अचानक ये फैसला क्यों लिया है.

View All Shorts